हाथरस के पीड़ित परिवार से मुलाकात, राहुल गांधी ने शेयर किया 5.41 मिनट का वीडियो
इस वीडियो को शेयर करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने यूपी सरकार पर भी निशाना साधा है. राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा कि देखिए, हाथरस पीड़िता के परिवार को यूपी सरकार के कैसे-कैसे शोषण और अत्याचार का सामना करना पड़ा.
हाथरस केस को लेकर इन दिनों सियासी हलचल काफी तेज है. भारतीय जनता पार्टी और खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विपक्ष पर प्रदेश को जातीय और सांप्रदायिक दंगों की आग में धकेलने की साजिश का आरोप लगा रहे हैं. इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक वीडियो ट्वीट किया है. राहुल गांधी ने ट्विटर पर 5 मिनट 41 सेकंड का वीडियो शेयर किया है.
इस वीडियो को शेयर करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने यूपी सरकार पर भी निशाना साधा है. राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा कि देखिए, हाथरस पीड़िता के परिवार को यूपी सरकार के कैसे-कैसे शोषण और अत्याचार का सामना करना पड़ा. राहुल गांधी इतने पर ही नहीं रुके. उन्होंने आगे लिखा कि हाथरस पीड़िता के परिवार के साथ हुए अन्याय की सच्चाई हर हिंदुस्तानी के लिए जानना बहुत जरूरी है.
No comments: