दिल्लीः केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, साप्ताहिक बाजार पर पाबंदी हटी, सभी खुल सकेंगे
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार शाम को ट्वीट कर कहा कि अब दिल्ली के सभी साप्ताहिक बाजार खुल सकेंगे. अभी तक केवल 2 बाजार प्रतिदिन प्रति जोन की इजाजत थी. गरीब लोगों को इस से काफी राहत मिलेगी. 15 अक्टूबर
से दिल्ली के सिनेमा हॉल भी खुल सकेंगे.
पहले एक जोन में 2 साप्ताहिक बाजार खुलते थे
कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों के बीच लगी पाबंदियों पर तेजी से ढील दी जा रही है और अब इस सिलसिले में सिनेमा बाजार भी खुलने जा रहे हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब दिल्ली के सभी साप्ताहिक बाजार खुल सकेंगे. साथ ही 15 अक्टूबर से दिल्ली के सिनेमा हॉल भी खुल जाएंगे.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार शाम को ट्वीट कर कहा कि अब दिल्ली के सभी साप्ताहिक बाजार खुल सकेंगे. अभी तक केवल 2 बाजार प्रतिदिन प्रति जोन की इजाजत थी. गरीब लोगों को इससे काफी राहत मिलेगी. 15 अक्टूबर से दिल्ली के सिनेमा हॉल भी खुल सकेंगे. उन्हें केंद्र सरकार द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा.
No comments: