728x90 AdSpace

Tuesday, September 1, 2020

Virat Kohli, who is desperate to become a father, said - cannot express this happiness in words

पिता बनने के लिए बेताब हैं विराट कोहली, बोले- इस खुशी को शब्दों में नहीं बता सकता



टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा के घर में जनवरी में पहला बच्चा आने वाला है और कोहली ने कहा कि जब से उन्हें इस बारे में पता चला तब से उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है. उन्होंने कहा, ‘यह अविश्वसनीय अहसास है. हम कैसा महसूस कर रहे हैं इसको शब्दों में व्यक्त करना मुश्किल है.’ विराट कोहली इस समय IPL के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के साथ UAE में हैं. कोहली कोविड-19 महामारी के बीच क्रिकेट खेलने के महत्व को भी समझते हैं और वह चाहते हैं कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ी और अन्य सदस्य टूर्नामेंट के जैव सुरक्षित वातावरण का सम्मान करें. 


कोहली ने कहा, ‘हम सभी यहां क्रिकेट खेलने आए हैं. टूर्नामेंट के दौरान हर समय जैव सुरक्षित वातावरण का सम्मान करना जरूरी है. हम यहां मस्ती करने और इधर उधर घूमने और यह कहने के लिए नहीं आए हैं कि मैं दुबई में घूमना चाहता हूं.’ कोहली ने कहा, ‘अभी हम इस तरह के दौर में नहीं जी रहे हैं. अभी हम जिस दौर से गुजर रहे हैं उसे स्वीकार करो और हमें आईपीएल का हिस्सा बनने का जो अधिकार मिला है उसको समझो. सभी को इसे स्वीकार करना चाहिए और ऐसा व्यवहार नहीं करो जो परिस्थिति के विपरीत हो.’ 

Virat Kohli, who is desperate to become a father, said - cannot express this happiness in words Reviewed by AajTakSweta on September 01, 2020 Rating: 5 पिता बनने के लिए बेताब हैं विराट कोहली, बोले- इस खुशी को शब्दों में नहीं बता सकता टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनु...

No comments: