सिर्फ कोरोना पॉजिटिव हुए लोग ही इस जगह पर आ सकते हैं घूमने
कोरोना महामारी के बीच एक आइलैंड ने अपने यहां आने वाले पर्यटकों के लिए शर्त रखी है कि आगंतुकों का कोरोना से रिकवर होना जरूरी है. यानी सिर्फ वे टूरिस्ट ही इस आइलैंड पर आ सकते हैं जिन्हें पहले कोरोना हुआ हो और फिर वे ठीक हो गए हों.
ब्राजील के फर्नान्डो डी नोरोन्हा (Fernando de Noronha) नाम का आइलैंड टूरिस्ट के लिए बीते 5 महीने से बंद था. लेकिन अब नई शर्त के साथ खोला गया है
इस आइलैंड पर रोज सीमित संख्या में ही लोगों को एन्ट्री की इजाजत दी जाती है. स्थानीय अधिकारियों ने कहा है कि शर्त पूरी करने वाले टूरिस्ट एक सितंबर से यहां आ सकते हैं.
No comments: