728x90 AdSpace

Tuesday, June 2, 2020

Yeh Rishta ... show fame Mohina got corona, whole family admit in hospital

ये रिश्ता... शो फेम मोहिना को हुआ कोरोना, पूरा परिवार अस्पताल में एडमिट




ये रिश्ता क्या कहलाता है कि कीर्ति यानी मोहिना कुमारी सिंह और उनका परिवार कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. मोहिना समेत उनका परिवार कोरोना पॉजिटिव है और अस्पताल में एडमिट है.


मोहिना अपने पति सुयश और उनके पूरे परिवार के साथ उत्तराखंड में रहती है, उनके पति उत्तराखंड के पॉलिटिशियन हैं. मोहिना ने बातचीत के दौरान हेल्थ अपडेट दिए.


उन्होंने बताया " हां ये सच है कि मैं और मेरा परिवार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अभी हम सब हॉस्पिटल में ही हैं, लेकिन डॉक्टर्स ने बताया है कि हम सभी में वायरस के लक्षण बहुत हल्के हैं. इसलिए उम्मीद है कि हम सब जल्द ही ठीक हो जाएंगे.


फिलहाल मोहिना और उनकी फैमिली हॉस्पिटल में एडमिट है और उनका का इलाज चल रहा है.
Yeh Rishta ... show fame Mohina got corona, whole family admit in hospital Reviewed by AajTakSweta on June 02, 2020 Rating: 5 ये रिश्ता... शो फेम मोहिना को हुआ कोरोना, पूरा परिवार अस्पताल में एडमिट ये रिश्ता क्या कहलाता है कि कीर्ति यानी मोहिना कुमारी सिंह औ...

No comments: