728x90 AdSpace

Tuesday, June 2, 2020

Galaxy A31 to be launched on June 4, 4 rear cameras and full HD + display

4 जून को लॉन्च होगा Galaxy A31, मिलेंगे 4 रियर कैमरे और Full HD+ डिस्प्ले


Samsung Galaxy A31 भारत में 4 जून को लॉन्च हो रहा है. इस स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सहित चार कैमरे दिए जाएंगे.




साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung भारत में एक नया मिड रेंज स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी के मुताबिक Galaxy A31 को भारत में 4 जून को लॉन्च किया जाएगा.


जाहिर है कोराना वायरस आउटब्रेक की वजह से कंपनियां फिजिकल लॉन्च इवेंट्स आयोजित नहीं कर रही हैं. इसलिए कंपनी इसे ऑनलाइन ही लॉन्च करेगी.

सैमसंग ने एक टीजर जारी किया है जिसमें लिखा है, Buckle up for an Awesome new ride. सैमसंग ने इस स्मार्टफोन के लिए माइक्रो वेबसाइट भी बना ली है जहां फिलहाल Notify Me का ऑप्शन दिख रहा है.

इस माइक्रो वेबसाइट में आने वाले Galaxy A31 के कुछ फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की भी जानकारी दी गई है. जानकारी के मुताबिक इस स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा.

टोटल चार रियर कैमरे दिए जाएंगे, जिनमें एक 48 मेगापिक्सल का, दूसरा 8 मेगापिक्सल, तीसरा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और पांचवा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस होगा.

Galaxy A31 में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस sAMOLED डिस्प्ले दी जाएगी और यहां Infinity U पैनल होगा यानी छोटा नॉच होगा. इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी के साथ 15watt फास्ट चार्ज का सपोर्ट होगा.

Galaxy A31 to be launched on June 4, 4 rear cameras and full HD + display Reviewed by AajTakSweta on June 02, 2020 Rating: 5 4 जून को लॉन्च होगा Galaxy A31, मिलेंगे 4 रियर कैमरे और Full HD+ डिस्प्ले Samsung Galaxy A31 भारत में 4 जून को लॉन्च हो रहा है. इस स्मार्टफो...

No comments: