728x90 AdSpace

Wednesday, January 8, 2020

Salman impressed by Villain of Dabangg 3, luxury car worth 2 crore in gift

दबंग 3 के विलेन से इम्प्रेस हुए सलमान, गिफ्ट में दी 2 करोड़ की लग्जरी कार









सलमान खान और किच्चा सुदीप सोर्स इंस्टाग्राम






सलमान खान इंडस्ट्री में अपने दोस्तों के साथ खास लगाव रखते हैं और वे अक्सर अपने को-स्टार्स और फ्रेंड्स को गिफ्ट देकर स्पेशल फील कराते हैं लेकिन लगता है कि दबंग 3 में विलेन की भूमिका निभाने वाले एक्टर किच्चा सुदीप इस मामले में काफी लकी साबित हुए हैं क्योंकि सलमान ने उन्हें बैक टू बैक दो खास गिफ्ट्स दिए हैं. सलमान खान ने हाल ही में साउथ सुपरस्टार किच्चा सुदीप के घर पहुंचकर उन्हें सरप्राइज दिया और उन्हें एक ब्रैंड न्यू बीएमडबल्यू एम5 गिफ्ट की.

किच्चा इस गिफ्ट से बेहद उत्साहित नजर आए और उन्होंने इंस्टाग्राम पर सलमान और गाड़ी के साथ तस्वीरें पोस्ट की. उन्होंने अपने इस पोस्ट में लिखा - हमेशा अच्छा होता है जब आप अच्छा करते हैं. सर ने मेरे इस लाइन पर भरोसे को एक बार फिर मजबूत किया है और मुझे ये खास सरप्राइज दिया है.  थैंक्यू  आपके प्यार के लिए जो आपने मेरे और मेरे परिवार के प्रति दिखाया है. आपके साथ काम करना मेरे लिए सम्मान की बात थी और बहुत खुशी हुई कि आप मेरे घर आए.





वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान की कुछ समय पहले रिलीज हुई फिल्म दबंग 3 को क्रिटिक्स और पब्लिक का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था. इस फिल्म कोने डायरेक्ट किया और सई मांजरेकर ने इस मूवी से इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. सई मांजरेकर के अलावा इस फिल्म में किच्चा सुदीप और  जैसे सितारों ने काम किया था. दबंग 3 के बाद सलमान एक बार फिर फिल्म राधे में के साथ काम कर रहे हैं. ये फिल्म इस साल ईद पर रिलीज होने जा रही है. ईद पर  की फिल्म राधे का मुकाबला अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब से होने जा रहा है.




इससे पहले ने सुदीप को एक स्पेशल जैकेट गिफ्ट की थी. इस जैकेट के बैक पर के फेवरेट डॉग की तस्वीर है. किच्चा ने इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था जिसमें वे इस जैकेट को पहने हुए नजर आ रहे हैं और सलमान इस जैकेट पर छपे डॉग को किस करते नजर आए थे. फैंस के बीच ये तस्वीर काफी वायरल हुई थी.

Salman impressed by Villain of Dabangg 3, luxury car worth 2 crore in gift Reviewed by AajTakSweta on January 08, 2020 Rating: 5 दबंग 3 के विलेन से इम्प्रेस हुए सलमान, गिफ्ट में दी 2 करोड़ की लग्जरी कार सलमान खान और किच्चा सुदीप सोर्स इंस्टाग्राम सलमान खान इंडस...

No comments: