दिल्लीः प्रदूषण के खिलाफ केजरीवाल सरकार तैयार, 15 अक्टूबर तक चलेगी एंटी डस्ट मुहिम
प्रदूषण पर नियंत्रण के
लिए दिल्ली में 6 बड़ी कंस्ट्रक्शन और डिमोलिशन साइट पर काम रोकने का आदेश दिया गया है. दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल कमिटी ने इन साइट्स पर धूल उड़ने से रोकने के लिए एंटी स्मॉग गन लगाने के निर्देश दिए थे, जो नहीं लगाए जाने के बाद कार्रवाई की गई है.
दिल्ली सरकार की ओर से सर्दियों में प्रदूषण से निपटने के लिए 15 अक्टूबर तक एंटी डस्ट मुहिम शुरू की गई है. इस मुहिम में पर्यावरण विभाग की 14 टीमें बनाई गई हैं, जो दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में निरीक्षण कर रही हैं.
दिल्ली में 6 बड़ी कंस्ट्रक्शन और डिमोलिशन साइट पर काम रोकने का आदेश दिया है. दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल कमिटी ने इन साइट्स पर धूल उड़ने से रोकने के लिए एंटी स्मॉग गन लगाने के निर्देश दिए थे, जो नहीं लगाए जाने के बाद कार्रवाई की गई है.
ये 6 साइट्स हैं
1. नेताजी नगर निर्माण कार्य, NBCC (20 अगस्त को एंटी स्मॉग गन लगाने को कहा था)
2. सरोजिनी नगर निर्माण कार्य, NCCC ( 20 अगस्त को एंटी स्मॉग गन लगाने को कहा था)
3. FICCI ऑडिटोरियम (20 अगस्त को एंटी स्मॉग गन लगाने को कहा था)
No comments: