728x90 AdSpace

Wednesday, September 2, 2020

The woman felt the heat in the aircraft, walking on the wing with the emergency door open

विमान में महिला को लगी गर्मी, इमरजेंसी दरवाजा खोलकर विंग पर लगी टहलने

महिला एक कमर्शियल विमान से उड़ान भर रही थी और तुर्की के अंताल्या में अपनी छुट्टी मनाकर लौट रही थी. यूक्रेन के कीव में विमान के उतरने के बाद उसे गर्मी महसूस हो रही थी इसलिए, उसने विमान के आपातकालीन गेट को खोला और विंग पर चलने लगी. महिला के विमान की विंग पर टहलने की कई तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो गई हैं. 



यूक्रेन में विमान यात्रा के दौरान एक महिला ने बेहद अजीबोगरीब हरकत की जिसे जानकर आप भी कह उठेंगे भला ऐसा भी कोई कर सकता है क्या? दरअसल तुर्की से उडा़न भरने के बाद जब विमान यूक्रेन में एयरपोर्ट पर उतरा तो एक महिला विमान के इमरजेंसी दरवाजे को खोलकर उसके विंग (पंख) पर टहलने लगी. महिला ने कहा कि उसे अंदर बहुत गर्मी महसूस हो रही थी इसलिए उसने ऐसा किया.

महिला एक कमर्शियल विमान से उड़ान भर रही थी और तुर्की के अंताल्या में अपनी छुट्टी मनाकर लौट रही थी. यूक्रेन के कीव में विमान के उतरने के बाद उसे गर्मी महसूस हो रही थी इसलिए, उसने विमान के आपातकालीन गेट को खोला और विंग पर चलने लगी. महिला के विमान की विंग पर टहलने की कई तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो गई हैं. 

महिला के इस विचित्र कृत्य ने लोगों को हैरान कर दिया. महिला के अपने बच्चे भी इसे हैरत के साथ देख रहे थे. घटना के बाद यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइंस द्वारा महिला को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया. अब महिला इस एयरलाइंस के किसी भी विमान में यात्रा नहीं कर पाएगी.


द सन के अनुसार, यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइंस ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा, "फ्लाइट PS6212 अंताल्या-कीव के एक यात्री ने टर्मिनल डी के गेट 11 के पास रुकने के बाद प्लेन की इमरजेंसी एग्जिट को खोल दिया और उसकी विंग पर जाकर टहलने लगी.



The woman felt the heat in the aircraft, walking on the wing with the emergency door open Reviewed by AajTakSweta on September 02, 2020 Rating: 5 विमान में महिला को लगी गर्मी, इमरजेंसी दरवाजा खोलकर विंग पर लगी टहलने महिला एक कमर्शियल विमान से उड़ान भर रही थी और तुर्की के अंताल्या में अ...

No comments: