728x90 AdSpace

Friday, September 4, 2020

Husband drove 1176 KM to get exams from Godda to Gwalior, pregnant wife

गोड्डा से ग्वालियर, गर्भवती पत्नी को परीक्षा दिलाने के लिए पति ने 1176 KM चलाई स्कूटी




हौसले बुलंद हों, तो कोई भी चुनौती की छोटी हो जाती है. ऐसा ही बुलंद हौसलों की कहानी झारखंड से देखने को मिली. जहां धनंजय मांझी इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं. दरअसल, धनंजय मांझी गोड्डा से 1176 किलोमीटर का सफर का तय करके ग्वालियर अपनी पत्नी सोनी को परीक्षा दिलाने पहुंचे हैं. पत्नी सोनी हेम्ब्रम डिलेड सेकंड इयर की परीक्षा दे रही हैं.


जानकारी के मुताबिक, धनंजय अपनी 7 महीने की गर्भवती पत्नी को परिक्षा दिलाने के लिए स्कूटी से ग्वालियर लेकर पहुंचे हैं. उनका कहना है कि ट्रेन अभी नहीं चल रही है और न ही उनके पास कोई और साधन था. तो वहीं, उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण गाड़ी की सुविधा भी नहीं ले सकते थे. 
Husband drove 1176 KM to get exams from Godda to Gwalior, pregnant wife Reviewed by AajTakSweta on September 04, 2020 Rating: 5 गोड्डा से ग्वालियर, गर्भवती पत्नी को परीक्षा दिलाने के लिए पति ने 1176 KM चलाई स्कूटी हौसले बुलंद हों, तो कोई भी चुनौती की छोटी हो ज...

No comments: