728x90 AdSpace

Friday, September 4, 2020

Four leaf plant sold for 6 lakhs, know what is so special

चार पत्ते का पौधा बिका 6 लाख में, जानिए आखिर ऐसा क्या है खास 



घर के अंदर साफ हवा और सजावट के लिए लोग न जाने कितने रुपये इंडोर प्लांट्स पर खर्च कर देते हैं. कई बार बहुत महंगे पौधे ले आते हैं. लेकिन इससे महंगा पौधा शायद ही कोई खरीदे. इस चार पत्ते के इंडोर प्लांट की कीमत 6 लाख रुपये है. यह अत्यधिक दुर्लभ पौधा है. अगस्त के महीने में इसने कीमत का रिकॉर्ड तोड़ दिया. 


न्यूजीलैंड में एक खरीदार ने इसे 8150 यूएस डॉलर्स में खरीदा है. यानी इसकी कुल कीमत हुई 598,853 रुपये. इस पौधे का नाम है वेरिगेटेड रैफिडोफोरा टेट्रास्पर्मा (Variegated Rhaphidophora Tetrasperma). इसके अलावा इसे फिलोडेंड्रोन मिनिमा (Philodendron Minima) भी कहते हैं. इसमें हरे और पीले रंग की चार पत्तियां होती हैं.


आमतौर पर वेरिगेटेड मिनिमा को 14 सेंटीमीटर के काले गमले में लगाया जाता है. इस पौधे को ट्रेड मी नाम की कंपनी ने बेचा है उसकी प्रवक्ता रूबी टॉपजैंड ने कहा कि अगस्त के शुरुआत में इसकी सबसे ऊंची कीमत 6500 डॉलर्स यानी 4.77 लाख रुपये गई थी. लेकिन अगस्त के अंत में इसे एक खरीदार ने 5.98 लाख रुपये में खरीद डाला. 

आमतौर पर वेरिगेटेड मिनिमा को 14 सेंटीमीटर के काले गमले में लगाया जाता है. इस पौधे को ट्रेड मी नाम की कंपनी ने बेचा है उसकी प्रवक्ता रूबी टॉपजैंड ने कहा कि अगस्त के शुरुआत में इसकी सबसे ऊंची कीमत 6500 डॉलर्स यानी 4.77 लाख रुपये गई थी. लेकिन अगस्त के अंत में इसे एक खरीदार ने 5.98 लाख रुपये में खरीद डाला. 


Four leaf plant sold for 6 lakhs, know what is so special Reviewed by AajTakSweta on September 04, 2020 Rating: 5 चार पत्ते का पौधा बिका 6 लाख में, जानिए आखिर ऐसा क्या है खास  घर के अंदर साफ हवा और सजावट के लिए लोग न जाने कितने रुपये इंडोर प्लांट...

No comments: