728x90 AdSpace

Friday, September 4, 2020

Corona Updates: 83341 new cases of corona were reported in the last 24 hours in India, 1096 deaths.

Corona Updates: भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 83341 नए मामले सामने आए, 1096 मौतें



भारत में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. देश में कोरोना के कुल मरीजों का आंकड़ा 39 लाख से ज्यादा हो गई है. वहीं, इस महामारी से मरने वालों की संख्या 68.5 हजार के करीब है. हालांकि, यहां 30 लाख से ज्यादा लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं. वहीं, करीब 8.3 लाख केस एक्टिव हैं, जिनका इलाज चल रहा है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद(ICMR) के मुताबिक देश में 3 सितंबर तक कोरोना वायरस के कुल 4,66,79,145 टेस्ट किए गए, जिसमें से 11,69,765 टेस्ट गुरुवार को किए गए. कोरोना वायरस से जुड़े हर अपडेट के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.




हाइलाइट्स

  • देश में कोरोना वायरस के कुल 4,66,79,145 टेस्ट हो चुके
  • महाराष्ट्र मे कोरोना मरीजों की संख्या 8.25 लाख के पार
  • दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल मामले 1,82,306
  • 7 सितंबर से शुरू होंगी दिल्ली मेट्रो की 

दिल्ली: 24 घंटे में कोरोना के 2914 नए केस

दिल्ली में शुक्रवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2914 नए मामले सामने आए, जबकि 13 और लोगों की इस संक्रमण से मौत हो गई. वहीं, राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1741 मरीज रिकवर हुए. दिल्ली में फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 18,842 है, वहीं अब तक 4513 लोगों की मौत हो चुकी है. 

Corona Updates: 83341 new cases of corona were reported in the last 24 hours in India, 1096 deaths. Reviewed by AajTakSweta on September 04, 2020 Rating: 5 Corona Updates: भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 83341 नए मामले सामने आए, 1096 मौतें भारत में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. देश मे...

No comments: