728x90 AdSpace

Monday, June 1, 2020

Weather Forecast Today: The weather in Delhi is pleasant, rain is expected in these places including UP

Weather Forecast Today: दिल्ली में मौसम हुआ सुहावना, यूपी समेत इन जगहों पर बारिश के आसार


Thunderstorm, Heavy Rain: मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में बारिश के आसार हैं. जबकि उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर, हाथरस, पलवल, चंदौसी, मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, शामली, हापुड़ और आस-पास के इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश का अनुमान है.



  • दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में बारिश
  • भीषण गर्मी से मिली राहत, मौसम सुहावना
  • अगले कुछ दिनों तक लू से मिलेगी राहत

दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बारिश होने से भीषण गर्मी से राहत मिली है. तापमान में गिरावट दर्ज होने के साथ आज यानी रविवार को मौसम सुहावना हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई इलाकों में रविवार को भी आंधी-तूफान के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान है.

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में बारिश के आसार हैं. जबकि उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर, हाथरस, पलवल, चंदौसी, मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, शामली, हापुड़ और आस-पास के इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश का अनुमान है. इस दौरान हवा की रफ्तार 30-50 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है.



8 जून तक लू से मिली रहेगी राहत

मौसम विभाग के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को भी आसमान में बादल छाए रहने और कुछ जगहों पर आंधी के साथ बारिश के आसार हैं. जिसकी वजह से तापमान में गिरावट रहेगी. सफदरजंग वेधशाला ने शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 6 डिग्री कम 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जबकि शुक्रवार को यह 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री कम 22.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार आठ जून से पहले दिल्ली में लू जैसी स्थिति रहने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग ने कहा कि अगले कुछ दिनों में देश में अधिकतम तापमान में बहुत अधिक वृद्धि होने की उम्मीद नहीं है.



Weather Forecast Today: The weather in Delhi is pleasant, rain is expected in these places including UP Reviewed by AajTakSweta on June 01, 2020 Rating: 5 Weather Forecast Today: दिल्ली में मौसम हुआ सुहावना, यूपी समेत इन जगहों पर बारिश के आसार Thunderstorm, Heavy Rain: मौसम विभाग के मुताबिक दिल...

No comments: