टीशर्ट से फेस मास्क बनाया था रोनित रॉय ने, अमेरिका में होने लगे ट्रेंड
रोनित ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में रोनित ने टीशर्ट से मास्क बनाने का आसान उपाय शेयर किया था. हालांकि इस वीडियो के अपलोड होने के कई दिनों बाद ये अब अमेरिका के प्रदर्शनकारियों के बीच लोकप्रिय हो रहा है.
अमेरिका के मिनीपोलिस में अश्वेत अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस कस्टडी में हुई मौत के बाद अमेरिका में जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं. हॉलीवुड सितारों के साथ ही साथ करीना कपूर खान, अथिया शेट्टी और प्रियंका चोपड़ा जैसे सेलेब्स ने भी इस शख्स के लिए न्याय की आवाज उठाई है. अमेरिका में प्रदर्शनकारियों का उग्र रूप भी सामने आया जब इस घटना के कुछ समय बाद मिनीपोलिस के पुलिस स्टेशन को जला दिया गया. अब इस मामले में एक्टर रोनित रॉय का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.
रोनित हो रहे अमेरिकी प्रदर्शनकारियों के बीच ट्रेंड
जब इस शख्स को बताया गया कि ये एक भारतीय एक्टर का वीडियो है तो इस शख्स का कहना था कि मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता कि ये कौन हैं. मुझे सिर्फ इससे मतलब है कि इन्होंने हमें टीशर्ट से मास्क बनाना सिखाया है. इस समय हमे बस ये देखना चाहिए कि हम कैसे दूसरों के काम आ सकते हैं. दरअसल इस बेहद आसान और किफायती तरीके के सहारे अपने पूरे फेस को ढका जा सकता है.
No comments: