728x90 AdSpace

Friday, June 5, 2020

Jhanvi Kapoor's family test, staff report after exit from Corona

स्टाफ को कोरोना निकलने के बाद जाह्नवी कपूर समेत परिवार का हुआ टेस्ट, आई रिपोर्ट


बोनी कपूर ने लिखा, हमारा 14 दिनों का होम क्वारनटीन पीरियड भी खत्म हो चुका है और अब हम एक नई शुरुआत करने के लिए तैयार हैं. बोनी कपूर ने अपने इस ट्वीट में बीएमसी और मुंबई पुलिस को टैग किया है.





बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर बोनी कपूर के हाउस हेल्प स्टाफ के एक शख्स को पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. इसके बाद फैन्स उनकी और जाह्नवी-खुशी की सेहत को लेकर काफी चिंतित हो गए थे. सुरक्षा की दृष्टि से बोनी कपूर, खुशी कपूर, जाह्नवी कपूर और उनके पूरे परिवार को होम क्वारनटीन किया गया था.

लेकिन तकरीबन 2 हफ्ते पूरे होने के बाद बोनी कपूर ने ट्वीट करके फैन्स के साथ ये गुड न्यूज साझा की है कि उनके परिवार में सभी कोरोना टेस्ट निगेटिव पाए गए हैं. बोनी ने ट्वीट कर लिखा, "ये बताते हुए खुशी हो रही है कि मैं और मेरी बेटियां कोरोना निगेटिव पाई गई हैं. हमारे स्टाफ के तीन लोग जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, वो भी रिकवर कर चुके हैं और अब कोरोना निगेटिव हैं."



बोनी कपूर ने लिखा, "हमारा 14 दिनों का होम क्वारनटीन पीरियड भी खत्म हो चुका है और अब हम एक नई शुरुआत करने के लिए तैयार हैं." बोनी कपूर ने अपने इस ट्वीट में बीएमसी और मुंबई पुलिस को टैग किया है. उनके इस ट्वीट को खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है और फैन्स ने कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिखे हैं. बता दें कि बोनी के स्टाफ के शख्स के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके सभी फैन्स काफी चिंतित हो गए थे.

Jhanvi Kapoor's family test, staff report after exit from Corona Reviewed by AajTakSweta on June 05, 2020 Rating: 5 स्टाफ को कोरोना निकलने के बाद जाह्नवी कपूर समेत परिवार का हुआ टेस्ट, आई रिपोर्ट बोनी कपूर ने लिखा, हमारा 14 दिनों का होम क्वारनटीन पीरियड भी...

No comments: