728x90 AdSpace

Tuesday, May 19, 2020

When Huma told Nawaz before the romantic scene, the actor complained

जब रोमांटिक सीन से पहले हुमा ने नवाज को कहा था भाई, एक्टर ने कर दी शिकायत



शिकायत

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने पुरानी घटना को याद करते हुए कहा था कि कैसे गैंग्स ऑफ वासेपुर फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने अपनी सह-कलाकार हुमा कुरैशी की शिकायत भी की थी. उनका एक्टिंग करियर काफी संघर्षों से भरा रहा 




नवाजुद्दीन सिद्दीकी आज अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं. साल 1999 में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म सरफरोश के साथ अपने करियर की शुरुआत करने वाले नवाज को 13 सालों बाद फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर से जबरदस्त पहचान मिली. इस फिल्म ने ही उन्हें बतौर एक्टर स्थापित किया था. इस फिल्म से पहले तक नवाज ने कई छोटे-मोटे रोल्स भी किए थे और उनका एक्टिंग करियर काफी संघर्षों से भरा रहा था.

नवाज के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुई थी गैंग्स ऑफ वासेपुर



बारीकियां सीख रहे थे तब अपने दोस्तों की देखा देखी वे भी एक लड़की के साथ घूमने पार्क गए. बाद में उस लड़की ने कहा कि वो बोर हो गई है. तो नवाज ने उनके हाथ पर हाथ रख दिया. इससे वो नाराज हो गई और बोली, ये गैर-कानूनी है. आप ऐसे कैसे किसी को छू सकते हैं. इस पर नवाज घबरा गए और रोने लगे. हालांकि बाद में उस महिला ने उन्हें चुप कराते हुए गले से लगा लिया था.

When Huma told Nawaz before the romantic scene, the actor complained Reviewed by AajTakSweta on May 19, 2020 Rating: 5 जब रोमांटिक सीन से पहले हुमा ने नवाज को कहा था भाई, एक्टर ने कर दी शिकायत शिकायत नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने पुरानी घटना को याद करते हुए कहा था क...

No comments: