728x90 AdSpace

Tuesday, May 12, 2020

Masks are necessary, food will be packed in the train, passengers will have to take care of these things

मास्क जरूरी, ट्रेन में मिलेगा पैक्ड खाना, यात्रियों को रखना होगा इन बातों का 



Indian Railways (इंडियन रेलवे): फिलहाल रेलवे की तरफ से यात्रियों को सिर्फ डिब्बाबंद भोजन और हैंड सैनिटाइजर उपलब्ध कराया जाएगा. आज से शुरू होने वाली यात्राओं के लिए रेलवे ने यात्रियों के लिए कुछ नए दिशा निर्देश जारी किए हैं. आइए जानते हैं इन निर्देशों के बारे में






  • एयरलाइंस की तरह मिलेगा डिब्बाबंद खाना
  • ई-टिकट वाले यात्रियों को ही मिलेगा प्रवेश

इंडियन रेलवे ने आज से कुछ चुनिंदा रूट्स पर वातानुकुलित यात्री ट्रेन सेवाएं शुरू की हैं. 12 मई यानी आज से यात्री ट्रेनों में सवार होने वालों को रेलवे से पहले की तरह चादर, तौलिया, सामान्य भोजन, पेय आदि की सुविधा नहीं मिलेगी. फिलहाल यात्रियों को सिर्फ डिब्बाबंद भोजन और हैंड सैनिटाइजर उपलब्ध कराया जाएगा. आज से शुरू होने वाली यात्राओं के लिए रेलवे ने यात्रियों के लिए कुछ नए दिशा निर्देश जारी किए हैं. आइए जानते हैं इन निर्देशों के बारे में...

1. केवल उन्हीं यात्रियों को स्टेशन में प्रवेश करने की इजाजत मिलेगी जिनके पास कंफर्म ई-टिकट होगा.

2. यात्रियों के प्रवेश के साथ-साथ उन्हीं ट्रेन चालकों को अंदर जाने की इजाजत होगी जिनके पास ई-टिकट होगा.

3. सभी यात्रियों को अनिवार्य रूप से जांच की जाएगी और केवल उन्हीं यात्रियों को अंदर जाने की अनुमति दी जाएगी, जो पूर्ण रूप से स्वस्थ्य होंगे और जिनमें कोरोना का एक भी लक्षण नहीं होगा.

4. सभी यात्रियों को स्टेशन और रेलवे कोच में अंदर जाने और बाहर आने के समय सैनिटाइजर दिया जाएगा, ताकि वो अपने हाथ साफ कर सकें.



5. यात्रा के लिए सभी यात्रियों को स्टेशन में प्रवेश करने के दौरान फेस कवर/मास्क पहनना अनिवार्य है.

6. अपने गंतव्य स्टेशन पर पहुंचने के बाद यात्रा करने वाले यात्रियों को स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करना होगा.

7. यात्रा के दौरान ट्रेन में प्री-पैक्ड स्नैक्स और बिस्कुट ऑनबोर्ड कैटरिंग स्टाफ उपलब्ध कराएंगे. खाने के सामान को एयरलाइंस की तरह ही बेचा जाएगा. जैसे जिसे जिस सामान की जरूरत होगी वो सामान उन तक पहुंचा दी जाएगी और यात्री को उसके बदले में पैसे देने होंगे.

Masks are necessary, food will be packed in the train, passengers will have to take care of these things Reviewed by AajTakSweta on May 12, 2020 Rating: 5 मास्क जरूरी, ट्रेन में मिलेगा पैक्ड खाना, यात्रियों को रखना होगा इन बातों का  Indian Railways (इंडियन रेलवे): फिलहाल रेलवे की तरफ से यात्रिय...

No comments: