728x90 AdSpace

Tuesday, May 12, 2020

Delhi: Doctors fighting from Corona have not received salary for 3 months, letter written to PM Modi

दिल्लीः कोरोना से लड़ रहे डॉक्टरों को 3 महीने से नहीं मिली सैलरी, PM मोदी को लिखा पत्र



एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. आर.आर. गौतम ने कहा कि हमें पिछले तीन महीने से सैलरी नहीं दी गई है और डॉक्टर के तौर पर हम मरीजों की सेवा करने का अपना कर्तव्य जानते हैं. हम ज्यादा कुछ नहीं, बस अपनी सैलरी मांग रहे हैं.






  • म्युनिसिपल कॉरपोरेशन डॉक्टर्स एसोसिएशन ने उठाई आवाज
  • डॉक्टर बोले- ज्यादा कुछ नहीं, बस हम अपनी सैलरी मांग रहे हैं

राजधानी में कोरोना के खिलाफ सीधी जंग लड़ने वाले डॉक्टरों ने तीन महीने से सैलरी नहीं मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. उत्तरी दिल्ली नगर निगम के तहत आने वाले अस्पतालों के डॉक्टरों के एक यूनियन ने पीएम को पत्र लिखकर आवाज उठाई है.

पत्र के जरिए कहा गया कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम के अस्पतालों के डॉक्टरों को पिछले तीन महीने की सैलरी नहीं मिली है. हम कोरोना वायरस महामारी के कारण बहुत ही तनावपूर्ण दशा में काम कर रहे हैं. ये पत्र म्युनिसिपल कॉरपोरेशन डॉक्टर्स एसोसिएशन ने पिछले सप्ताह ई-मेल से भेजा था. ये एसोसिएशन तब बनी थी, जब निगम तीन हिस्सों में नहीं विभाजित था. हालांकि इस पर उत्तरी दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों की तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.



एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. आरआर गौतम ने कहा कि हमें पिछले तीन महीने से सैलरी नहीं दी गई है और डॉक्टर के तौर पर हम मरीजों की सेवा करने का अपना कर्तव्य जानते हैं. हम ज्यादा कुछ नहीं, बस अपनी सैलरी मांग रहे हैं.



इधर, कोरोना के खिलाफ सीधी जंग लड़ रहे कोविड-19 वॉरियर्स के लिए भी केजरीवाल सरकार ने कुछ बड़े कदम उठाए हैं. कोरोना वॉरियर अगर कोविड-19 से बीमार होता है तो फाइव स्टार में इलाज की व्यवस्था की जाएगी. उनके लिए फाइव स्टार होटल में क्वारनटीन की सुविधा होगी. इसके अलावा किसी के शहीद होने पर परिवार को एक करोड़ की सम्मान राशि भी दी जाएगी.

Delhi: Doctors fighting from Corona have not received salary for 3 months, letter written to PM Modi Reviewed by AajTakSweta on May 12, 2020 Rating: 5 दिल्लीः कोरोना से लड़ रहे डॉक्टरों को 3 महीने से नहीं मिली सैलरी, PM मोदी को लिखा पत्र एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. आर.आर. गौतम ने कहा कि हमें पि...

No comments: