चंद्र ग्रहण लाएगा तबाही? जानें सभी राशियों पर पड़ेगा कैसा असर
2020 का पहला चंद्र ग्रहण 11-12 जनवरी को पड़ने जा रहा है. इसे उपच्छाया (पेनुमब्रल) ग्रहण कहा जा रहा है. ये ग्रहण 11 जनवरी रात 10.39 से दोपहर 02:40 तक दिखाई देगा. भारत के दृष्टिकोष से ये ग्रहण काफी अहम होगा. यूरोप, अफ्रीका, एशिया और ऑस्ट्रेलिया के कुछ हिस्सों में इसका ज्यादा असर होगा.
साल 2020 का पहला चंद्रग्रहण मिथुन राशि में लगने जा रहा है. इसलिए महिलाओं पर इसका असर सबसे ज्यादा होगा. काल पुरुष के तीसरे भाव में ग्रहण लगने की वजह से युद्ध की संभावनाएं भी बनेंगी. प्राकृतिक आपदाओं का संकट भी बढ़ सकता है.
भारत के दूसरे भाव में यह ग्रहण लगने जा रहा है. इससे स्पष्ट होता है कि भारत को आने वाले समय में बड़ी धन हानि हो सकती है. 29 फरवरी तक इसका प्रभाव देखने को मिल सकता है.
इस चंद्र ग्रहण का असर धार्मिक आस्थाओं पर भी चोट करेगा. धर्म के मामले में उत्पात बढ़ सकते हैं, जिसमें बड़ा नुकसान होने की भी पूरी संभानवनाएं हैं. पितृ दोष से पीड़ित लोगों को इसमें ज्यादा नुकसान हो सकता है. आइए आपको बताते हैं कि इस चंद्र ग्रहण का सभी राशियों पर कैसा प्रभाव पड़ेगा
मेष- यह ग्रहण आपके तीसरे भाव में लगने जा रहा है. भाई-बहनों से कहा सुनी और बदनामी के योग बन रहे हैं. मान-सम्मान में कमी होगी.
No comments: