खाली वक्त में सबसे ज्यादा सोना पसंद करते हैं भारतीय, 9 घंटे करते हैं खर्च
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय की तरफ से एक सर्वे किया गया है जिसमें ये जानने की कोशिश की गई कि भारतीय अपने खाली वक्त में क्या करना ज्यादा पसंद करते हैं. सर्वे में पता चला कि ज्यादातर भारतीय अपने खाली वक्त में सोना पसंद करते हैं.
ज्यादातर भारतीय अपने खाली वक्त में सोना पसंद करते हैं. एक स्टडी में इस बात का खुलासा हुआ है. ये भारत में इस तरह का पहले सर्वे है जिसमें ये जानने की कोशिश की गई कि भारतीय आमतौर पर अपना दिन कैसे गुजारते हैं. इस सर्वे का मकसद ये पता लगाना था कि ग्रामीण और शहरी इलाकों में किन गतिविधियों पर लोग अपना कितना समय खर्च करते हैं. सर्वे के नतीजों से विभिन्न विभागों और मंत्रालयों को नीति-निर्माण के लिए महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की उम्मीद है.
2019 के जनवरी और दिसंबर के बीच राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) ने ये टाइम यूज सर्वे किया था. ये सर्वे 5,947 गांवों और 3,998 शहरी ब्लॉकों के साथ दोनों क्षेत्रों के 138,799 घरों पर किया गया था. अंडमान और निकोबार द्वीप के गांवों को छोड़कर ये सर्वे पूरे देश में किया गया. इस सर्वे को इस श्रेणी में बांटा गया कि लोग वेतन और बिना वेतन वाले काम को कितना समय देते हैं.
सर्वे के मुताबिक, औसतन हर भारतीय अपने खाली समय के 552 मिनट या 9.2 घंटे सोकर बिताते हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में पुरुषों ने खाली समय में औसतन 554 मिनट की नींद ली जबकि महिलाओं ने इससे थोड़े ज्यादा समय की (557 मिनट) नींद ली. वहीं गांवों की तुलना में शहरों में ये अनुपात कम पाया गया. शहरों में पुरुषों ने अपने खाली समय में 534 मिनट जबकि महिलाओं ने 552 मिनट सोकर बिताए.
No comments: