728x90 AdSpace

Friday, September 4, 2020

Color changing smartphone can come in the market, this company is testing

मार्केट में आ सकता है रंग बदलने वाला स्मार्टफ़ोन, ये कंपनी कर रही है टेस्टिंग



स्टोरी हाइलाइट्स
  • एक बटन प्रेस करके रियर पैनल का रंग बदला जा सकता है.
  • अभी इसे फ़ोन की टेस्टिंग हो रही है, इसके लिए कंपनी इलेक्ट्रोक्रोमिक ग्लास लगाएगी.
  • वीडियो में फ़ोन को रंग बदलते हुए देखा जा सकता है.

कलर चेंज करने वाला स्मार्टफ़ोन अभी काल्पनिक लगता है. लेकिन वीवो इसी तरह के स्मार्टफ़ोन पर काम कर रही है. कुछ समय पहले एक वीडियो देखा गया था और अब वीवो ने कन्फर्म कर दिया है.

आपको बता दें कि वीवो ही वो कंपनी है जिसने पहली बार अंडर डिस्प्ले फ़िंगरप्रिंट स्कैनर के साथ फ़ोन लॉन्च किया. अब लगभग हर प्रीमियम स्मार्टफोन्स में अंडर डिस्प्ले फ़िंगरप्रिंट स्कैनर दिया ज रहा है.

वीवो ने चीनी सोशल मीडिया Weibo पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें कलर चेंज होने वाले स्मार्टफ़ोन के बारे में बताया है. दरअसल इसके लिए इलेक्ट्रोक्रोमिक ग्लास यूज किया जाएगा जो स्मार्टफ़ोन के बैक का रंग बदल देगा.

ग़ौरतलब है कि कलर चेंज करने के लिए स्मार्टफ़ोन में एक ख़ास बटन भी दिया जाएगा. इसे प्रेस करके स्मार्टफ़ोन के बैक का कलर बदला जा सकेगा. कंपनी द्वारा पोर्ट की गए इस वीडियो में फ़ोन के रियर पैनल का रंग बदलते हुए देखा जा सकता है.

Color changing smartphone can come in the market, this company is testing Reviewed by AajTakSweta on September 04, 2020 Rating: 5 मार्केट में आ सकता है रंग बदलने वाला स्मार्टफ़ोन, ये कंपनी कर रही है टेस्टिंग स्टोरी हाइलाइट्स एक बटन प्रेस करके रियर पैनल का रंग बद...

No comments: