728x90 AdSpace

Thursday, September 3, 2020

ये है दुनिया की सबसे महंगी भेड़, 3.59 करोड़ रुपए में बिकी

ये है दुनिया की सबसे महंगी भेड़, 3.59 करोड़ रुपए में बिकी




आपने लाखों रुपयों में भेड़ों को खरीदने और बेचने की खबर तो सुनी होगी. क्या आपको पता है दुनिया की सबसे महंगी भेड़ कौन सी है. उसे कितने रूपयों में बेचा गया है. आखिर इस भेड़ में ऐसा क्या है जिसकी वजह से इसकी कीमत करोड़ों रुपयों में है. आइए जानते है इस अनोखे और बेशकीमती भेड़ के बारे में...


इस भेड़ का नाम है डबल डायमंड (Double Diamond). स्कॉटलैंड के लानार्क में पिछले हफ्ते एक नीलामी का आयोजन किया गया. इसमें यह भेड़ भी आई थी. इसकी नीलामी 13 हजार डॉलर यानी 9.53 लाख रुपयों से शुरु हुई. जो खत्म हुई 4.90 लाख अमेरिकी डॉलर पर यानी 3.59 करोड़ रुपये. 

इस भेड़ को तीन अलग-अलग फार्म्स ने मिलकर खरीदा है. यानी ये तीनों फार्म्स में जाकर रहेगी. इसे जीतने वाले तीन बिडर्स में से एक जेफ आइकेन ने कहा कि हर बिजनेस की तरह घोड़े की रेस और मवेशी के व्यापार में भी काफी कीमत लगानी पड़ती है. इस टेक्सेल भेड़ की मांग बहुत ज्यादा है


डबल डायमंड एक टेक्सेल प्रजाति की भेड़ है. हॉलैंड में टेक्सेल भेड़ों को पाला जाता है. टेक्सेल शीप सोसाइटी के अनुसार कसाइयों के बीच इस भेड़ के मांस की काफी ज्यादा मांग रहती है. इससे पहले सबसे ज्यादा कीमत में बिकने वाली टेक्सेल भेड़ को 2.24 करोड़ रुपयों में खरीदा गया था. ये साल 2009 की बात है. 


टेक्सेल भेड़ से निकलने वाली ऊन की मांग फैशन इंडस्ट्री में बहुत ज्यादा है. इसके अलावा इस भेड़ के मांस की डिमांड यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और न्यूजीलैंड में बहुत ज्यादा है. पहले इसके बाल निकालकर उसका ऊन और कपड़ा बनाया जाता है. इसके अलावा इसे स्लॉटर हाउस में भेजकर कटवा दिया जाता है, ताकि इसका मांस एक्सपोर्ट किया जा सके. 
ये है दुनिया की सबसे महंगी भेड़, 3.59 करोड़ रुपए में बिकी Reviewed by AajTakSweta on September 03, 2020 Rating: 5 ये है दुनिया की सबसे महंगी भेड़, 3.59 करोड़ रुपए में बिकी आपने लाखों रुपयों में भेड़ों को खरीदने और बेचने की खबर तो सुनी होगी. क्या ...

No comments: