728x90 AdSpace

Sunday, June 21, 2020

Kohli shared a photo with his father, gave an emotional message on Father's Day

कोहली ने पिता संग शेयर किया फोटो, फादर्स डे पर दिया इमोशनल मैसेज




21 जून को फादर्स डे पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपने पिता को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक बहुत ही इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. विराट कोहली ने अपने फैंस को फादर्स डे की शुभकामनाओं के साथ एक स्पेशल मैसेज भी दिया है.


विराट कोहली ने इंस्टाग्राम अपने पिता के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'इस फादर्स डे पर मैं आप सभी से अपने पिता के प्यार के लिए आभारी होने का आग्रह करता हूं, लेकिन जीवन में आगे बढ़ने के लिए हमेशा अपने रास्ते की तलाश करें. आपको कभी भी पीछे मुड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि पापा हमेशा आपको देख रहे हैं. फिर चाहे वे शारीरिक रूप से हैं या नहीं. फादर्स डे की शुभकामनाएं.'


बता दें कि 19 दिसंबर 2006 को विराट कोहली के पिता प्रेम कोहली का 54 साल की उम्र में ब्रेन स्ट्रोक की वजह से निधन हो गया था. उस वक्त विराट महज 18 साल के थे और वह दिल्ली में रणजी ट्रॉफी में खेल रहे थे. विराट कोहली के पिता प्रेम कोहली की ख्वाहिश थी कि उनका बेटा एक दिन टीम इंडिया के लिए खेले. हालांकि वे अपने बेटे को टीम इंडिया की जर्सी में नहीं देख पाए.


पिता की मौत के दिन विराट कोहली ने उनकी इच्छा पूरी करने के लिए ऐसा कदम उठाया था, जो किसी मिसाल से कम नहीं है. दिल्ली का वह मैच कर्नाटक के खिलाफ था. कोहली ने दिल्ली को फॉलोऑन से बचाने के लिए 90 रनों की शानदार पारी खेली. उसके बाद ही वह अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल हुए.

विराट की क्रिकेट के प्रति दीवानगी देखने लायक थी. कोहली बचपन से ही सचिन तेंदुलकर की ही तरह एक बेहतरीन क्रिकेटर बनना चाहते थे.

विराट के क्रिकेट के प्रति इसी जुनून के चलते उनके पिता प्रेम कोहली ने 9 साल की उम्र में ही उन्हें क्रिकेट की ट्रेनिंग दिलवानी शुरू कर दी थी. विराट के पिता उन्हें स्कूटर पर बैठाकर पहली बार वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकादमी लेकर गए थे.
Kohli shared a photo with his father, gave an emotional message on Father's Day Reviewed by AajTakSweta on June 21, 2020 Rating: 5 कोहली ने पिता संग शेयर किया फोटो, फादर्स डे पर दिया इमोशनल मैसेज 21 जून को फादर्स डे पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपने पित...

No comments: