728x90 AdSpace

Sunday, June 7, 2020

Kannada actor Chiranjeevi Sarja died at the age of 39, South Industry in mourning

कन्नड़ एक्टर चिरंजीवी सारजा का 39 साल की उम्र में निधन, शोक में साउथ 



चिरंजीवी सारजा के निधन से उनके फैन्स और फिल्म जगत के कलाकारों को बड़ा सदमा पहुंचा है. इतनी कम उम्र में एक्टर के चले जाने से सभी दुखी हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.





साल 2020 किसी भी मायने में लोगों के लिए अच्छा नहीं जा रहा है. पहले बॉलीवुड इंडस्ट्री के बड़े स्टार्स का निधन हुआ, अब साउथ इंडस्ट्री ने भी अपने एक एक्टर को खो दिया है. एक्टर का नाम चिरंजीवी सारजा था. एक्टर की उम्र महज 39 साल की थी. 7 जून को दिल का दौरा पड़ने से एक्टर का निधन हो गया. रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर को सांस संबंधी समस्या थी और उन्हें बेंगलुरु के जयनगर में एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. यहां पर एक्टर ने दम तोड़ दिया. उनके निधन से साउथ इंडस्ट्री सदमें में है.

चिरंजीवी सारजा के निधन से उनके फैन्स और फिल्म जगत के साथियों को बड़ा सदमा पहुंचा है. इतनी कम उम्र में एक्टर के चले जाने से सभी दुखी हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. एक्टर शादीशुदा थे और उनकी वाइफ का नाम मेघना राज था. वे एक्टर ध्रुव सारजा के बड़े भाई थे और साउथ इंडस्ट्री के एक्शन किंग अर्जुन सारजा के भतीजे थे. वे कन्नड़ सिनेमा के दिग्गज एक्टर शक्ति प्रसाद के पोते थे.

Kannada actor Chiranjeevi Sarja died at the age of 39, South Industry in mourning Reviewed by AajTakSweta on June 07, 2020 Rating: 5 कन्नड़ एक्टर चिरंजीवी सारजा का 39 साल की उम्र में निधन, शोक में साउथ  चिरंजीवी सारजा के निधन से उनके फैन्स और फिल्म जगत के कलाकारों को बड़ा ...

No comments: