728x90 AdSpace

Thursday, May 14, 2020

This PAK captain wanted to see Sachin blazing fire, was in love with batting

सचिन को आग उगलते देखना चाहते थे ये PAK कप्तान, बैटिंग से था प्यार




पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज राशिद लतीफ ने एक वीडियो चैट के दौरान भारत के पूर्व महान बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की जमकर तारीफ की है.


खेलों के प्रति सचिन के जुनून की तारीफ करते हुए राशिद लतीफ ने कहा कि वह एक ऐसे क्रिकेटर रहे हैं, जो बल्लेबाजी को बहुत आसान बना देते थे


मास्टर ब्लास्ट सचिन दुनिया के एकमात्र क्रिकेटर हैं, जिन्होंने 200 टेस्ट मैच खेले हैं. उनके नाम वनडे और टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है.  लतीफ ने यूट्यूब चैनल पर कहा, '200 टेस्ट मैच खेलना आसान काम नहीं हो सकता, जो सचिन ने खेला है. 400 से अधिक वनडे मैच खेले हैं. अतीत में कई खिलाड़ी हुए हैं, लेकिन तेंदुलकर का चरित्र कुछ अलग है.'


लतीफ ने कहा, 'किसी भी तरह के विवाद में आपको उनका नाम शामिल नहीं मिलेगा, चाहे वह टीम प्रबंधन के साथ हो या युवाओं के साथ. चाहे वह कोई भी रिकॉर्ड बुक हो या कोई भी एकादश, तेंदुलकर का नाम हमेशा रहेगा.'



पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, 'जब मैं विकेटकीपिंग करता था, तब कई खिलाड़ी बल्लेबाजी करने आते थे, लेकिन जब सचिन बैटिंग करने आते थे तो मेरा दिल नहीं करता था कि वह आउट हों. जब ब्रायन लारा, रिकी पोन्टिंग या जैक कैलिस बैटिंग करने आते थे तो कीपिंग करते हुए मुझे लगता था कि ये जल्दी आउट हों.'



लतीफ ने कहा, 'तेंदुलकर का व्यवहार काफी अलग और अनूठा रहा है. अगर मैं उन्हें पीछे से कुछ बोलता भी था तो वह आगे से कोई जवाब नहीं देते थे, बस मुस्कुराते रहते थे.'
This PAK captain wanted to see Sachin blazing fire, was in love with batting Reviewed by AajTakSweta on May 14, 2020 Rating: 5 सचिन को आग उगलते देखना चाहते थे ये PAK कप्तान, बैटिंग से था प्यार पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज राशिद लतीफ ने एक वीडियो चैट ...

No comments: