728x90 AdSpace

Sunday, May 10, 2020

Irfan Khan's son studying abroad, will the film world step in?

विदेश में पढ़ाई कर रहे इरफान खान के बेटे, क्या फिल्मी दुनिया में रखेंगे कदम?




इरफान खान के जाने के बाद से उनके बड़े बेटे बाबिल खान एकाएक चर्चा में आ गए हैं. उनके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की संख्या में भी पिछले काफी दिनों जबरदस्त इजाफा हुआ है.






बॉलीवुड के लेजेंडरी एक्टर इरफान खान के निधन से विश्व सिनेमा को भारी क्षति पहुंची है. कई सिनेमा विशेषज्ञों का ये भी मानना था कि लंबे संघर्ष के बाद इरफान अपने एक्टिंग करियर के बेस्ट दौर में थे और वे ना केवल भारत बल्कि विश्व सिनेमा में अपनी फिल्मों और किरदारों से अगले कुछ साल जबरदस्त प्रभाव डाल सकते थे. हालांकि इरफान के इस दुनिया को अलविदा कहने के साथ ही इन सब कयासों पर विराम लग गया है.

इरफान के जाने के बाद से उनके बड़े बेटे बाबिल खान एकाएक चर्चा में आ गए हैं. उनके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की संख्या में भी पिछले काफी दिनों जबरदस्त इजाफा हुआ है. इसकी एक वजह ये भी है कि वे पिछले कुछ दिनों से अपने पिता से जुड़े पोस्ट्स और वीडियोज शेयर कर रहे हैं.

Irfan Khan's son studying abroad, will the film world step in? Reviewed by AajTakSweta on May 10, 2020 Rating: 5 विदेश में पढ़ाई कर रहे इरफान खान के बेटे, क्या फिल्मी दुनिया में रखेंगे कदम? इरफान खान के जाने के बाद से उनके बड़े बेटे बाबिल खान एकाएक चर्च...

No comments: