728x90 AdSpace

Thursday, May 21, 2020

Domestic flights are starting from May 25, know these rules before traveling

25 मई से शुरू हो रही हैं घरेलू उड़ानें, यात्रा से पहले जान लें ये नियम


यात्रियों को विमान डिपार्चर के दो घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचने को कहा गया है. टर्मिनल के अंदर वही लोग घुस सकते हैं जिनकी फ्लाइट अगले चार घंटों में हो. एयरपोर्ट टर्मिनल में दाखिल होने से पहले सभी यात्रियों के लिए ग्‍लब्‍स और मास्‍क जैसे सुरक्षा किट पहनना अनिवार्य होगा.



  • 25 मई से शुरू होगी विमानों की आवाजाही
  • राज्यों और यात्रियों के लिए SOP जारी

करीब दो महीने से जारी लॉकडाउन की वजह से देशभर में हवाई सेवाएं बंद थी. 25 मई से एक बार फिर सभी उड़ानें शुरू होंगी. इसके साथ ही कुछ नए नियम भी तय किए गए हैं, जिससे विमानों की आवाजाही में अड़चन ना हो. भारतीय विमान प्राधिकरण ने SOP जारी करते हुए लिखा है. राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट और प्राइवेट टैक्सी की व्यवस्था करे. जिससे कि यात्री और एयर स्टाफ को एयरपोर्ट पहुंचने में किसी तरह की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े.

इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस की देखरेख में स्मूथ ट्रैफिक व्यवस्था रखने के निर्देश दिए गए हैं. जिससे कि भीड़ जमा ना हो. वहीं CISF स्टाफ को सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखने को कहा गया है.

दो घंटे पहले पहुंचना होगा एयरपोर्ट

यात्रियों को विमान डिपार्चर के दो घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचने को कहा गया है. टर्मिनल के अंदर वही लोग घुस सकते हैं जिनकी फ्लाइट अगले चार घंटों में हो. एयरपोर्ट टर्मिनल में दाखिल होने से पहले सभी यात्रियों के लिए ग्‍लब्‍स और मास्‍क जैसे सुरक्षा किट पहनना अनिवार्य होगा.


Domestic flights are starting from May 25, know these rules before traveling Reviewed by AajTakSweta on May 21, 2020 Rating: 5 25 मई से शुरू हो रही हैं घरेलू उड़ानें, यात्रा से पहले जान लें ये नियम यात्रियों को विमान डिपार्चर के दो घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचने को कहा ग...

No comments: