728x90 AdSpace

Sunday, May 24, 2020

CBSE: Parents will do this job if the child is ill, learn new rules of exam

CBSE: बच्चा बीमार है तो पेरेंट्स करेंगे ये काम, जानें एग्जाम के नए रूल्स


सीबीएसई बोर्ड ने बची हुई परीक्षाओं के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. साथ ही छात्रों और अभ‍िभावकों के लिए परीक्षा से संबंधि‍त दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं. ये नियम कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए लागू किए गए हैं. जो अभ्यर्थी एक से 15 जुलाई को परीक्षा में शामिल होंगे, उन्हें और उनके अभ‍िभावकों को ये निर्देश जरूर जान लेने चाहिए. हम यहां वो सभी 12 निर्देश नीचे दे रहे हैं.



1 जुलाई को 12वीं क्लास का पहला पेपर होम साइंस का होगा, वहीं 10वीं क्लास का सोशल साइंस का पेपर होगा. सीबीएसई की गाइडलाइन के अनुसार छात्रों को परीक्षा हॉल में अपना हैंड सैनिटाइजर लेकर जाना होगा. वो सैनिटाइजर सिर्फ पारदर्शी बोतल में ही ले जा सकते हैं. इसे ले जाने की बोर्ड की तरफ से अनुमत‍ि दी गई है.

कोई भी स्टूडेंट परीक्षा हॉल में मुंह खुला रखकर नहीं जा सकता. उन्हें मास्क या कपड़े से अपने चेहरे को ढककर प्रवेश करना होगा. इसे लेकर भी सीबीएसई ने नोटिस में स्पष्ट कर दिया है.
CBSE: Parents will do this job if the child is ill, learn new rules of exam Reviewed by AajTakSweta on May 24, 2020 Rating: 5 CBSE: बच्चा बीमार है तो पेरेंट्स करेंगे ये काम, जानें एग्जाम के नए रूल्स सीबीएसई बोर्ड ने बची हुई परीक्षाओं के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. ...

No comments: