728x90 AdSpace

Friday, May 29, 2020

BSNL launches two prepaid plans with talk time up to Rs 1,500

1,500 रुपये तक टॉकटाइम के साथ BSNL ने लॉन्च किए दो प्रीपेड प्लान्स




भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने ओडिशा सर्किल में एक स्पेशल प्रमोशनल ऑफर के तहत 1,599 रुपये और 899 रुपये वाले दो नए प्रीपेड प्लान्स को पेश किया है. ये जानकारी एक रिपोर्ट के हवाले से मिली है.


इन प्लान्स में 1,500 रुपये तक का टॉकटाइम, 2GB हाई स्पीड डेली डेटा, BSNL नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 425 दिन की वैलिडिटी दी गई है.


OnlyTech की रिपोर्ट के मुताबिक, 1,599 रुपये और 899 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की जानकारी देने के लिए BSNL की ओडिशा डिवीजन ने राज्य में ग्राहकों को SMS भेजे 


SMS का एक स्क्रीनशॉट सामने आया है, जिसमें प्लान्स के बारे में जानकारी दी गई है. ये स्पेशल ऑफर 31 मई तक ग्राहकों के लिए उपलब्ध है.


SMS मैसेज के स्क्रीनशॉट के मुताबिक BSNL के नए 1,599 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड ऑन-नेट कॉलिंग, 2GB हाई-स्पीड डेली डेटा और 1,500 रुपये की वैल्यू का टॉकटाइम ग्राहकों को दिया जाएगा. वहीं, ऑफ-नेट कॉलिंग के लिए 20 पैसे प्रति मिनट की दर से भुगतान करना होगा. इसकी वैलिडिटी 425 दिन की है.
BSNL launches two prepaid plans with talk time up to Rs 1,500 Reviewed by AajTakSweta on May 29, 2020 Rating: 5 1,500 रुपये तक टॉकटाइम के साथ BSNL ने लॉन्च किए दो प्रीपेड प्लान्स भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने ओडिशा सर्किल में एक स्पेशल प्रम...

No comments: