728x90 AdSpace

Thursday, May 21, 2020

BCCI stance - Cricket will start only after monsoon, said so on IPL

BCCI का रुख- मानसून के बाद ही शुरू हो पाएगा क्रिकेट, IPL पर ऐसा कहा


बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जोहरी ने कहा है कि क्रिकेट गतिविधियां मानसून के बाद ही शुरू हो पाएंगी, लेकिन वह इस साल IPL के आयोजन को लेकर आशावादी हैं.




  • अक्टूबर-नवंबर में कराया जा सकता है IPL
  • राहुल जोहरी बोले- हालात पर BCCI की नजर

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जोहरी ने कहा है कि क्रिकेट गतिविधियां मानसून के बाद ही शुरू हो पाएंगी, लेकिन वह इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आयोजन को लेकर ‘आशावादी’ हैं. जोहरी ने दोहराया कि खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोच्च है और कोविड-19 महामारी के कारण अभूतपूर्व सुरक्षा संकट के बीच यह फैसला व्यक्तिगत खिलाड़ियों पर छोड़ा जाना चाहिए कि उनके लिए सर्वश्रेष्ठ क्या है.

आखिर कब शुरू होंगी क्रिकेट गतिविधियां..?

बुधवार को ट्वेंटी फर्स्ट सेंचुरी मीडिया द्वारा आयोजित वेबिनार के दौरान जोहरी ने कहा, ‘प्रत्येक व्यक्ति को अपनी सुरक्षा पर फैसला करने का अधिकार है और इसका सम्मान किया जाना चाहिए.’ उन्होंने कहा, ‘इस पूरे मामले में भारत सरकार हमारा मार्गदर्शन करेगी, हम सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे. व्यावहारिक रूप से क्रिकेट गतिविधियां मानसून के बाद ही शुरू हो पाएंगी.’


भारत में मानसून जून से सितंबर तक रहता है. इस तरह की अटकलें हैं कि अगर ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को स्थगित किया जाता है तो आईपीएल का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में किया जा सकता है. जोहरी ने कहा, ‘उम्मीद करते हैं कि चीजों में सुधार होगा तथा और अधिक विकल्प मिलेंगे, जो हमारे नियंत्रण में होंगे और हम इसके अनुसार फैसले करेंगे.’

सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों के साथ IPL के पक्ष में नहीं

आईपीएल के संदर्भ में जोहरी ने कहा कि वह सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों के साथ टूर्नामेंट कराने के पक्ष में नहीं हैं, जो सुझाव महामारी के कारण अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पाबंदी के कारण दिया गया था. लेकिन उन्होंने कई समस्याओं की जानकारी दी जिनका सामना संक्रमण के खतरे को न्यूनतम करने के लिए नए सुरक्षा नियमों का पालन करने के कारण करना पड़ सकता है.



उन्होंने कहा, ‘आईपीएल का मजा ही यह है कि दुनियाभर के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी यहां आकर खेलते हैं और सभी इस महत्व को बरकरार रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं. बेशक यह चरण दर चरण चलने वाली प्रक्रिया होगी, इसलिए आप कल ही चीजों के सामान्य होने की उम्मीद नहीं कर सकते.'

'हमें देखना होगा कि सरकार का परामर्श क्या है'

जोहरी ने कहा, ‘हमें देखना होगा कि सरकार का परामर्श क्या है. अभी विमान सेवा नहीं चल रही. एक समय विमान सेवा शुरू होगी और खेल शुरू होने से पहले सभी को स्वयं को पृथक रखना होगा.’ उन्होंने कहा, ‘इसका कार्यक्रम पर क्या असर पड़ेगा क्योंकि कार्यक्रम पहले ही काफी व्यस्त है.’

अनिवार्य सुरक्षा कदमों के तहत 14 दिन के पृथकवास की बात चल रही है जिसका कार्यक्रम पर बड़ा असर पड़ने की संभावना है. जोहरी ने उन चुनौतियों का भी जिक्र किया जिसका सामना बोर्ड को भारत के लंबे घरेलू सत्र के आयोजन के दौरान करना पड़ सकता है. भारत का घरेलू सत्र अक्टूबर से मई तक चलता है, जिसमें 2000 से अधिक मैच खेले जाते हैं.

BCCI stance - Cricket will start only after monsoon, said so on IPL Reviewed by AajTakSweta on May 21, 2020 Rating: 5 BCCI का रुख- मानसून के बाद ही शुरू हो पाएगा क्रिकेट, IPL पर ऐसा कहा बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जोहरी ने कहा है कि क्रिकेट गति...

No comments: