728x90 AdSpace

Tuesday, December 3, 2019

Jio users stock this best plan before prices rise | India News | News India| Sweta singh | Jio plans

कीमतें बढ़ने से पहले Jio यूजर्स इस बेस्ट प्लान को करें स्टॉक

रिलायंस जियो के प्रीपेड प्लान्स 6 दिसंबर से महंगे होने जा रहे हैं. हालांकि इससे पहले ग्राहकों को कंपनी तीन दिनों तक अपने 'बेस्ट प्राइस प्लान' को अपनाने का मौका दे रही है. इस प्लान को ग्राहक रिचार्ज कर स्टॉक के तौर पर रख सकते हैं. जब प्लान तब ऐक्टिवेट होगा जब मौजूदा प्लान एक्सपायर हो जाएगा.

पिछले हफ्ते के अंत में कंपनी ने ये घोषणा की थी कि कंपनी 6 दिसंबर से अपने मोबाइल टैरिफ में बढ़ोतरी करेगी. एक प्रेस स्टेटमेंट में रिलायंस जियो ने कहा था कि मोबाइल टैरिफ में 40 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की जाएगी.

फिलहाल टैरिफ में बढ़ोतरी से पहले कंपनी ग्राहकों को अपने जियो नंबर को 444 रुपये वाले प्रीपेड प्लान से रिचार्ज कराने के लिए कह रही है. इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है. ग्राहक एडवांस में इस प्लान के चार रिचार्ज तक कर सकते हैं.

कंपनी ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अपने ऑफिशियल अकाउंट से एक ट्वीट में लिखा है कि सबसे सही कीमत में एडवांस में रिचार्ज करें. साथ ही कंपनी ने ट्वीट में एक इमेज भी शेयर किया है और लिखा है कि अपने रिचार्ज प्लान्स स्टॉक करें और अपने फेवरेट प्लान्स एन्जॉय को करना जारी रखें.

जियो ने ट्वीट में 444 रुपये वाले प्लान के बारे में बताया है. कंपनी ने बताया है कि अगर (444 x 4 = 336) 444 रुपये वाले प्लान के चार रिचार्ज खरीदें जाएं तो इससे 336 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. ये प्लान आपके मौजूदा प्लान के खत्म होने के बाद ही ऐक्टिवेट होगा. कंपनी ने इसे बेस्ट प्लान कहा है कि और ग्राहकों को इससे रिचार्ज करने के लिए कहा है.

बता दें जियो ने 444 रुपये वाले प्लान को हाल ही में 'ऑल-इन-वन' प्लान्स के तहत लॉन्च किया था. इन प्लान्स को तब लॉन्च किया गया था, जब कंपनी ने ऑफ-नेट कॉलिंग के लिए 6 पैसे चार्ज करना शुरू किया था.

जियो के 444 रुपये वाले प्लान में कुल 168GB डेटा दिया जाता है. यहां डेटा के लिए डेली लिमिट 2GB है. इस प्लान में ग्राहक जियो नंबर्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं. वहीं नॉन-जियो कॉलिंग के लिए FUP लिमिट 1,000 मिनट है. इसके बाद ग्राहकों को 6 पैसे प्रति मिनट की दर से भुगतान करना होगा. इस प्लान में रोज 100 SMS भी मिलते हैं.
Jio users stock this best plan before prices rise | India News | News India| Sweta singh | Jio plans Reviewed by AajTakSweta on December 03, 2019 Rating: 5 कीमतें बढ़ने से पहले Jio यूजर्स इस बेस्ट प्लान को करें स्टॉक रिलायंस जियो के प्रीपेड प्लान्स 6 दिसंबर से महंगे होने जा रहे हैं. हाला...

No comments: