728x90 AdSpace

Friday, November 15, 2019

Teeth grow in this man's nose, doctors are also shocked to see X-ray

इस शख्स की नाक में उग आया दांत, X-ray देख डॉक्टर भी रह गए दंग

कभी-कभी इंसानों को ऐसी समस्या या बीमारी हो जाती है जिसके बारे में आप सुनकर अचरज में पड़ जाते हैं. ऐसा ही हुआ चीन में जहां एक शख्स के मुंह की बजाय नाक में ही दांत उगने लगे.

इस बात का खुलासा तब हुआ जब उसे नाक के अंदर महसूस हुआ कि किसी चीज ने उसके सांस लेने की क्षमता को रोक दिया है. जब वह अपनी समस्या लेकर डॉक्टर के पास गया तो  उसे पता चला कि यह उसके नाक के अंदर एक दांत बढ़ने के कारण हुआ था.


चीन के झांग बिंसेंग को तीन महीने से अपनी नाक से सांस लेने में समस्या हो रही थी, तब उन्होंने डॉक्टर से मिलने का फैसला किया. झांग ने डॉक्टरों को बताया कि वह रात में सो नहीं पाता और उसे सांस लेने में दिक्कत होती है. उन्होंने अपनी नाक में लगातार गंध की भी शिकायत की. डॉक्टरों ने उन्हें एक्स-रे कराने की सलाह दी और जब रिपोर्ट आई तो वे अपने नाक की नली के पीछे 'उच्च घनत्व' की छाया पाकर चौंक गए.

डॉक्टरों का मानना ​​था वो छाया झांग की नाक में उग आए लंबे-चौड़े दांत की थी, जो एक दुर्घटना के कारण उसकी नाक में उग आया. रिपोर्ट के मुताबिक जब झांग 10 साल का था तब वह एक मॉल की तीसरी मंजिल से गिर गया था. उसके दो दांत टूटे थे लेकिन दुर्घटना के बाद केवल एक टूटे हुए दांत को ही खोजा गया था.

डॉक्टरों के मुताबिक ऐसा लगता है कि दूसरा दांत किसी तरह जड़ से उखड़ गया और उसके नथुने में उग गया. इस बात पर  दो दशकों तक ना तो झांग ने और न ही उसके परिवार ने ध्यान दिया. आज झांग की उम्र 30 साल हो चुकी है. हालांकि 30 मिनट की सर्जरी के बाद झांग की नाक से एक सेंटीमीटर लंबे दांत को निकाला दिया गया जिसके बाद उसने राहत की सांस ली.
Teeth grow in this man's nose, doctors are also shocked to see X-ray Reviewed by AajTakSweta on November 15, 2019 Rating: 5 इस शख्स की नाक में उग आया दांत, X-ray देख डॉक्टर भी रह गए दंग कभी-कभी इंसानों को ऐसी समस्या या बीमारी हो जाती है जिसके बारे में आप स...

No comments: