728x90 AdSpace

Saturday, November 23, 2019

Morning newspapers showed Uddhav, the next CM, Fadnavis was swearing on TV

सुबह अखबारों में दिखा- उद्धव अगले CM, टीवी पर शपथ ले रहे थे फडणवीस

शनिवार की सुबह जब लोगों को अपने घरों में अखबार मिले तो उनमें शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे को महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री बताया गया था. उद्धव के मुख्यमंत्री बनने की बड़ी खबरें ज्यादातर हिन्दी-अंग्रेजी अखबारों के पहले पन्ने पर प्रमुखता से छपी थी.

कुछ अखबारों ने जहां इसे शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन के फैसले के रूप में बताया था, वहीं कई ने हेडिंग में सीधे तौर पर उद्धव के अगले सीएम होने की बात लिखी. लेकिन अभी कई लोगों ने अखबार खोला भी नहीं था कि ये खबर बदल गई.

सुबह जिन लोगों ने अखबार और टीवी एक साथ देखना शुरू किया, उन्हें अखबार की खबर टीवी से मैच होती नहीं दिखी. क्योंकि टीवी पर सुबह-सुबह बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस दोबारा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले रहे थे.
बता दें कि देर रात तक ऐसी खबरें आ रही थीं कि शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच सरकार बनाने पर सहमति बन गई है और शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे अगले मुख्यमंत्री होंगे. एनसीपी प्रमुख शरद पवार भी यही बात कह रहे थे.

शनिवार की सुबह जिस वक्त लोग जग रहे थे उस वक्त बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस सीएम पद की शपथ ले रहे थे. ज्यादातर लोगों के लिए यह खबर सरप्राइज जैसा था.

खबरों के मामलों में शनिवार की सुबह इसलिए भी चौंकाने वाली थी कि बीजेपी एनसीपी के सहयोग से सरकारी बनाती दिख रही थी. फडणवीस के साथ एनसीपी नेता अजित पवार भी डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ले रहे थे.

वहीं, शुक्रवार की रात तक एनसीपी प्रमुख शरद पवार उद्धव ठाकरे को अगला सीएम बनाने की बात कह रहे थे. इसके बाद खबरें आनी शुरू हुईं कि एनसीपी पार्टी टूट गई है. वहीं, शरद पवार ने कहा कि अजित पवार का बीजेपी के साथ जाने का फैसला एनसीपी पार्टी का नहीं है.
Morning newspapers showed Uddhav, the next CM, Fadnavis was swearing on TV Reviewed by AajTakSweta on November 23, 2019 Rating: 5 सुबह अखबारों में दिखा- उद्धव अगले CM, टीवी पर शपथ ले रहे थे फडणवीस शनिवार की सुबह जब लोगों को अपने घरों में अखबार मिले तो उनमें शिवस...

No comments: