MNS नेता का ट्वीट- जिनको लगता है ये सिर्फ अजित का निर्णय, उन्हें बाल दिवस की बधाई
इस राजनीतिक बयानबाजी में राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) भी कूद गई है. मनसे नेता संदीप देशपांडे ने सोमवार को इस मामले में ट्वीट किया और विपक्षी पार्टियों पर तंज कसा.
- महाराष्ट्र के सियासी घमासान में MNS की एंट्री
- मनसे नेता संदीप देशपांडे ने कसा तंज
- अजीत पवार के निर्णय को लेकर साधा निशाना
महाराष्ट्र की राजनीति लगातार करवट ले रही है. एनसीपी-कांग्रेस और शिवसेना एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर है. अब इस राजनीतिक बयानबाजी में राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) भी कूद गई है. मनसे नेता संदीप देशपांडे ने सोमवार को इस मामले में ट्वीट किया और विपक्षी पार्टियों पर तंज कसा.
संदीप देशपांडे ने ट्वीट किया, ‘जिन्हें अभी भी लगता है कि ये सिर्फ अजीत पवार का निर्णय है, उन्हें बालदिवस की शुभकामनाएं’. संदीप देशपांडे ने ये ट्वीट मराठी भाषा में किया है.
गौरतलब है कि मनसे अभी तक इस मामले में पूरी तरह से शांत थी, लेकिन अब मनसे नेता ने जिस तरह ये ट्वीट किया है उसे एक तरह से तंज माना जा रहा है. हालांकि, निशाना कहां साधा जा रहा है ये कहना मुश्किल है. संदीप देशपांडे ने बीते दिनों ही एनसीपी प्रमुख शरद पवार के साथ अपनी तस्वीर साझा की थी.
किसके साथ हैं अजित पवार?
गौरतलब है कि अजित पवार ने एनसीपी के विधायकों का समर्थन पत्र का दावा कर भारतीय जनता पार्टी के साथ सरकार बना ली. अजित पवार राज्य के उपमुख्यमंत्री बन गए हैं लेकिन एनसीपी का कहना है कि ये अजित पवार का निजी फैसला है पार्टी का फैसला नहीं है.
अजित पवार के साथ जो विधायक थे, उनमें से अधिकतर अब शरद पवार के पाले में आते दिख रहे हैं. एनसीपी नेता नवाब मलिक का दावा है कि 54 में से 53 विधायक वापस उनके पाले में आ गए हैं और वह जल्द ही राज्यपाल से मुलाकात भी कर सकते हैं.
सुप्रीम कोर्ट में होनी है सुनवाई
शिवसेना-कांग्रेस और एनसीपी की याचिका पर ये मामला अदालत में पहुंच गया है, सुप्रीम कोर्ट आज इस मामले पर फैसला सुना सकता है. ऐसे में अदालत क्या फ्लोर टेस्ट का आदेश देती है या फिर कोई और आदेश दिया जाता है इसपर हर किसी की नज़र है.
No comments: