पैसे लेकर नहीं दिया जमीन तो महिला ने ब्रोकर को दौड़ा-दौड़ाकर चप्पलों से पीटा
कोयलांचल के नाम से चर्चित झारखंड के धनबाद शहर में जमीन के एक ब्रोकर को महिला से पैसे लेकर उसे जमीन नहीं देना महंगा पड़ गया. महिला ने सरेआम ब्रोकर पर पैसे लेकर जमीन नहीं देने का आरोप लगाकर लात-घूसों और चप्पलों से पिटाई कर दी. अब ब्रोकर की इस तरह पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
महिला के आरोप के मुताबिक जमीन के ब्रोकर से चार लाख रुपये में जमीन का सौदा तय हुआ था जिसमें 2 लाख रुपये कैश और 2 लाख रुपये चेक से पैसे देने की दोनों में बात हुई. लेकिन ब्रोकर ने 2 लाख रुपये कैश लेने के बाद भी उसे जमीन नहीं दिया.
महिला के अनुसार चार साल पहले लक्ष्मी विश्वकर्मा नाम के जमीन ब्रोकर ने उसे जमीन दिलाने के नाम पर दो लाख रुपये कैश ले लिए और उसे जमीन भी नहीं दिया.जमीन की डील कुल चार लाख रुपये में हुई थी.
महिला ने बताया कि ब्रोकर ने जमीन देने की बजाय तय समय से पहले ही बैंक में चेक जमा करवा दिया और जब वह बाउंस हो गया तो उल्टे उसी के खिलाफ थाने में केस दर्ज करा दिया.
No comments: