728x90 AdSpace

Wednesday, November 27, 2019

Ashok Chavan said - BJP wants to break our MLA, Fadnavis government's fall is certain

अशोक चव्हाण बोले- हमारे विधायक तोड़ना चाहती है BJP, फडणवीस सरकार का गिरना तय


अशोक चव्हाण का कहना है कि लगातार उनसे संपर्क किया जा रहा है लेकिन हमारे विधायक टूटने वाले नहीं है. होटल में सभी विधायकों को रखा गया है.




कांग्रेस नेता अशोक चौहान

  • कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने लगाया आरोप
  • हमारे विधायकों से संपर्क करने की हो रही कोशिश

महाराष्ट्र में एनसीपी चीफ शरद पवार और अजित पवार के बीच ट्विटर पर सियासी घमासान जारी है. वहीं मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के सामने अब विधानसभा में फ्लोर टेस्ट पास करना बड़ी चुनौती बना हुआ है. इस बीच महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण का दावा है कि कांग्रेस के विधायकों को लालच देकर बीजेपी उन्हें तोड़ने की कोशिश कर रही है.

फ्लोर टेस्ट से गिरेगी बीजेपी की सरकार

अशोक चव्हाण ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि लगातार उनसे संपर्क किया जा रहा है लेकिन हमारे विधायक टूटने वाले नहीं हैं. सभी विधायकों को होटल में रखा गया है. अशोक चव्हाण का कहना है कि जब भी फ्लोर टेस्ट होगा बीजेपी की सरकार गिर जाएगी उनके पास बहुमत नहीं है. एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना की सरकार बनेगी और उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बनेंगे क्योंकि हमारे पास बहुमत है.

अशोक चौहान का कहना है, 'सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हमें इंतजार और हम चाहते कि जल्दी से जल्दी फ्लोर टेस्ट होना चाहिए ताकि फ्लोर पर पता चल सके कि किसके पास बहुमत है. फ्लोर टेस्ट में फडणवीस सरकार गिर जाएगी क्योंकि एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना के पास बहुमत है. चव्हाण ने कहा कि सूबे में हमारी सरकार बनेगी इसीलिए हम लोग बार-बार जल्दी से जल्दी फ्लोर टेस्ट की मांग कर रहे हैं. अगर बीजेपी के पास बहुमत है तो साबित क्यों नहीं कर देते.'

अजित पवार नहीं है विधायक

अशोक चव्हाण का कहना है कि अजित पवार के पास कोई भी विधायक नहीं है जो विधायक उनके साथ गए थे वह वापस आ गए हैं. अजित पवार की घर वापसी के बारे में अशोक चव्हाण का कहना है कि यह शरद पवार और उनके परिवार का मामला है कि अगर वह उनको वापस लाना चाहते हैं. यह उनके परिवार को देखना है लेकिन एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना एकजुट है.

उद्धव ठाकरे से कांग्रेस विधायकों की मुलाकात के बारे में अशोक चव्हाण का कहना है कि क्योंकि हमारा गठबंधन है. शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस का तो कोई भी नेता किसी से मिल सकता है. एनसीपी के विधायकों से भी उद्धव ठाकरे की मुलाकात हुई है. उद्धव ठाकरे कांग्रेस के विधायकों से भी मिल सकते हैं. इसमें कोई दिक्कत की बात नहीं है, सोमवार को उद्धव ठाकरे की कांग्रेस के विधायकों से मुलाकात हो सकती है सभी विधायक और नेता मिलकर यह तय करेंगे.

Ashok Chavan said - BJP wants to break our MLA, Fadnavis government's fall is certain Reviewed by AajTakSweta on November 27, 2019 Rating: 5 अशोक चव्हाण बोले- हमारे विधायक तोड़ना चाहती है BJP, फडणवीस सरकार का गिरना तय अशोक चव्हाण का कहना है कि लगातार उनसे संपर्क किया जा रहा है लेक...

No comments: