728x90 AdSpace

Thursday, November 28, 2019

Angry husband left home, if he did not feed his vegetables, solve such cases in court

सेव की सब्जी नहीं खिलाई तो नाराज पति ने छोड़ा घर, कोर्ट में ऐसे सुलझा केस


मध्य प्रदेश की देवास की अदालत में एक मामला पहुंचा जहां पति ने अपनी पत्नी पर सेव की सब्ज़ी बनाकर ना खिलाने का आरोप लगाया. जिसके बाद जज ने पत्नी से कहा कि वो अपने पति को सेव की सब्ज़ी बनाकर खिलाए.


  • जज के आदेश के बाद पत्नी ने खिलाई सेव की सब्जी
  • घर छोड़कर गया पति तो पत्नी ने कोर्ट में कर दिया केस

मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली डिश में से एक है सेव की सब्ज़. अब इसी सब्ज़ी का मामला अदालत तक पहुंच गया है. दरअसल, मध्य प्रदेश की देवास की अदालत में एक मामला पहुंचा जहां पति ने अपनी पत्नी पर सेव की सब्ज़ी बनाकर ना खिलाने का आरोप लगाया. जिसके बाद जज ने पत्नी से कहा कि वो अपने पति को सेव की सब्ज़ी बनाकर खिलाए.

जज के आदेश के बाद पत्नी ने पहले अपने नाराज़ पति को सेव की सब्ज़ी बनाकर खिलाई और उसके बाद कहीं जाकर राजीनामा हुआ. दरअसल, देवास में करीब 80 साल के एक रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी ने रिटायरमेंट के बाद मिली राशि अपनी पत्नी को सौंप दी. यहां तक की रिटायरमेंट के बाद आने वाली पेंशन के लिए भी पत्नी का बैंक अकाउंट नंबर दे दिया था.

दोनों के बीच तब तक सब ठीक चल रहा था जब तक पति ने अपनी पत्नी से सेव की सब्ज़ी बनाकर खिलाने को नहीं कहा. पति का आरोप है कि पत्नी ने उसे सेव की सब्ज़ी बनाकर खिलाने से मना कर दिया जिसके बाद रिटायर्ड कर्मचारी पत्नी को बिना बताए महाराष्ट्र चले गए और वहीं से अपनी पेंशन निकालने लगे.

जब पत्नी को इस बात का पता चला तो उसने पति के खिलाफ कोर्ट केस कर दिया. पति जब कोर्ट में पेश हुआ तो उसने बताया कि उसकी पत्नी ने उसे सेव की सब्ज़ी खिलाने से मना कर दिया इसलिए वो उससे नाराज़ होकर चला गया था. इसके बाद जज ने पत्नी से कहा कि वो अपने पति को सेव की सब्ज़ी बनाकर खिलाए. फिर पत्नी ने अपने पति को ना केवल सेव की सब्ज़ी बनाकर खिलाई बल्कि मामले में राजीनामा भी कर लिया.

Angry husband left home, if he did not feed his vegetables, solve such cases in court Reviewed by AajTakSweta on November 28, 2019 Rating: 5 सेव की सब्जी नहीं खिलाई तो नाराज पति ने छोड़ा घर, कोर्ट में ऐसे सुलझा केस मध्य प्रदेश की देवास की अदालत में एक मामला पहुंचा जहां पति ने अपनी ...

No comments: