728x90 AdSpace

Wednesday, October 23, 2019

Whatsapp New Feature Without Your permission no one can Add You In A Group

WhatsApp का नया फीचर, बिना परमिशन के कोई ग्रुप में नहीं कर पाएगा ऐड

WhatsApp में प्राइवेसी से जुड़ा ये फीचर काफी काम का है. क्योंकि आम तौर पर ऐसा होता है कि आपके कॉन्टैक्ट्स में से कोई भी आपको बिना आपकी मर्जी के किसी ग्रुप में ऐड कर देता है. 


  • WhatsApp ग्रुप प्राइवेसी सेटिंग्स का दायरा बढ़ाया जा रहा है.
  • इस फीचर को iOS और एंड्रॉयड के लिए लाया गया है.
इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने कुछ महीने पहले भारतीय यूजर्स के लिए एक नए प्राइवेसी फीचर का ऐलान किया था. ये प्राइवेसी फीचर खास कर ग्रुप के लिए है. कंपनी ने कहा था कि ये फीचर एंड्रॉयड और iOS यूजर्स को दिया जाएगा. इसके तहत बिना किसी यूजर के परमिशन के कोई दूसरा यूजर उन्हें ग्रुप में ऐड नहीं कर सकता है. अब इस फीचर को एक्स्टेंड करके ज्यादा यूजर्स के लिए लॉन्च किया जा रहा है.


WABetainfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस फीचर का सपोर्ट बढ़ा रहा है. इस ब्लॉग में कहा गया है, ‘आज WhatsApp आखिरकार अपने टेस्ट का दायरा बढ़ा रहा है, ग्रुप प्राइवेसी सेटिंग्स अब ज्यादा से ज्यादा एंड्रॉयड और iOS यूजर्स को दिया जा रहा है. ये जरूरी है, क्योंकि कई यूजर्स को उनकी मर्जी के बगैर ही किसी ग्रुप में ऐड कर दिया जाता था.
उम्मीद है आप इस फीचर को यूज कर रहे होंगे और ये आपके वॉट्सऐप में पहले से आ गया होगा. लेकिन अब ऐप अपडेट करने के बाद आपको एक नए फीचर के बारे में बताया जाएगा. यहां आपको एक स्क्रीन मिलेगी जहां नए ग्रुप प्राइवेसी सेटिंग्स के बारे में बताया जाएगा.
इस ग्रुप प्राइवेसी सेटिंग्स में आपको कुछ ऑप्शन्स मिलेंगे. इनमें Everyone, My Contacts या Nobody का ऑप्शन था. अगर आप Nobody सेलेक्ट करते हैं तो अगर आपको कोई अपने ग्रुप में ऐड करता है तो आपके पास एक इन्विटेशन रिक्वेस्ट आएगा जिसे आप ऐक्सेप्ट या डिक्लाइन कर सकते हैं. अपडेट के बाद Nobody फीचर को रिप्लेस कर दिया गया है.


WhatsApp की इस ग्रुप प्राइवेसी सेटिंग्स इस अपडेट के साथ Nobody फीचर को रिप्लेस कर दिया गया है. अब इसकी जगह पर My contacts except का ऑप्शन दिया गया है. यानी आप ये भी तय कर सकेंगे कि आपके कॉन्टैक्ट्स में से कौन ग्रुप में ऐड सकता है और कौन नहीं.
रिपोर्ट के मुताबिक ये फीचर WhatsApp iOS के बीटा अपडेट में जारी किया जा रहा है, लेकिन फाइनल बिल्ड कब आएगा फिलहाल ये साफ नहीं है.


Whatsapp New Feature Without Your permission no one can Add You In A Group Reviewed by AajTakSweta on October 23, 2019 Rating: 5 WhatsApp का नया फीचर, बिना परमिशन के कोई ग्रुप में नहीं कर पाएगा ऐड WhatsApp में प्राइवेसी से जुड़ा ये फीचर काफी काम का है. क्योंकि आम तौर प...

1 comment: