728x90 AdSpace

Friday, October 25, 2019

Take a trip to Europe, food will be absolutely free

कर लीजिए यूरोप की सैर, रहना-खाना होगा बिल्कुल फ्री


विदेश जाने की चाह भला किसे नहीं होती, लेकिन फ्लाइट का भारी खर्च और रहने-खाने की महंगी व्यवस्था अरमानों को दबे रहने पर मजबूर कर देती है. हालांकि मौजूदा दौर में विदेश जाना उतना भी मुश्किल नहीं है जितना आप समझते हैं. क्या आप जानते हैं ऐसी कई कंपनियां हैं जो विदेश जाने वाले लोगों के रहने और खाने का खर्च खुद उठाती हैं. इतना ही नहीं, ये कंपनियां आपको थोड़ा-बहुत जेबखर्च भी देती है. इसके बदले में आपको कुछ आसान से काम करने होते हैं.


पेशे से शिक्षक एबी एल्जियर्स ने हाल में अपनी गर्मियों की छुट्टियां इसी तरह बिताई थीं. डिवर्बो नाम की एक कंपनी ने एल्जियर्स के इस सपने को साकार किया था. दरअसल उन्हें जर्मनी और स्पेन में जाकर लोगों को अंग्रेजी भाषा के स्किल सिखाने थे. उन्होंने यही काम पुर्तगाल जाकर भी किया था.

डाइवर्बो एक ऐसी कंपनी है जो घूमने-फिरने के इच्छुक लोगों को विदेश में कुछ समय के लिए रहने-खाने की सुविधा देती है. इसके बदले आपको वहां जाकर लोगों को अंग्रेजी की क्लासेस देनी होती हैं.


एल्जियर्स बताती हैं कि फ्लाइट के अलावा उन्हें अपनी पॉकेट से एक रुपया भी नहीं खर्च करना पड़ता है. सिर्फ कुछ घंटे काम करने के बदले कंपनी उनके लिए ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर, पार्टी, थियेटर परफॉर्मेंस, ऑफशूट और घूमने-फिरने की पूरी व्यवस्था करती है.


काम आएंगे फार्मिंग के स्किल्स-
डब्ल्यूडब्ल्यूओओएफ (वर्ल्ड वाइड ऑपरचुनिटीज ऑन ऑर्गेनिक फार्म) नाम की एक कंपनी भी लोगों को इस तरह की सुविधाएं दे रही है. कंपनी से समझौता होने के बाद लोगों को विदेश जाकर कृषि से जुड़े कुछ खास टिप्स देने होते हैं. इसमें कोस्टा रिका से लेकर कंबोडिया जाने के अवसर होते हैं.

वॉलेंटियर के लिए खास मौके-
वर्कवे और हेल्पएक्स जैसी कंपनियां भी विदेश में ट्रैवलर्स का खर्च उठा रही हैं. विदेश जाकर आपको बस इस कंपनी के लिए कुछ घंटे काम करना होगा. हाल ही में एलेक्स और एली नाम की दो लड़कियों ने भी ह्यूमन राइट सपोर्ट और हाथियों की प्रजातियों को बचाने जैसे काम विदेश में इन कंपनियों के लिए किए थे.


एडवेंचर की दुनिया में भी अवसर-
अगर आप आइस स्केटिंग या स्नोबोर्डिंग जैसी चीजों में माहिर हैं तो आपके लिए भी विकल्पों की कमी नहीं है. पीजीएल नाम की कंपनी इसके प्रोफेशनल्स को अमेरिका समेत फ्रांस, इटली और ऑस्ट्रिया भेज रही है. इसके बदले न सिर्फ कंपनी आपका खर्च उठाएगी, बल्कि आपको तनख्वा भी देगीी



विदेश में जाकर पढ़ाएं-
अगर आप टीचर हैं और आपको लोगों को पढ़ाना अच्छा लगता है तो आप भी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. ईएफ, सीएचए एजुकेशनल टूर्स और एक्सप्लोरिका नाम की कंपनी आपको विदेश जाकर पढ़ाने का मौका देती है.

क्या आप कर सकते हैं ये काम?-
अगर आप रखवाली करने में माहिर हैं तो आपके लिए भी एक अच्छा ऑप्शन है. ट्रस्टेड हाउससिटर और हाउसकेयर्स जैसी कंपनियां आपको विदेश में दूसरों की चीजों की रखवाली करने के लिए मुफ्त में फूड और रहने की सुविधा मुहैया कराती हैं.


विदेश में दिखाएं नर्सिंग स्किल-
अगर आप पेशे से नर्स हैं और फ्लोरिडा-हवाई जैसे खूबसूरत शहरों में जाने की तमन्ना है तो बजट देखने की जरूरत नहीं है. ट्रैवल नर्सिंग डॉट ओआरजी विदेश में आपकी सुविधाओं के बदले रहने-खाने और घूमने-फिरने की पूरी सुविधा देगी.
Take a trip to Europe, food will be absolutely free Reviewed by AajTakSweta on October 25, 2019 Rating: 5 कर लीजिए यूरोप की सैर, रहना-खाना होगा बिल्कुल फ्री विदेश जाने की चाह भला किसे नहीं होती, लेकिन फ्लाइट का भारी खर्च और रहने-खाने की म...

No comments: