Maharashtra Election Result: नतीजों के बाद पिता उद्धव से मिले आदित्य ठाकरे, लगे गले
हाइलाइट्स
- महाराष्ट्र विधानसभा सीटों के नतीजे लगभग साफ
- बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को मिला बहुमत
- उद्धव ठाकरे ने बताया आंख खोलने वाला जनादेश
- फडणवीस बोले- हमारा स्ट्राइक रेट 2014 से ज्यादा
आदित्य ठाकरे ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से की मुलाकात
नतीजों के बाद आदित्य ठाकरे ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की है.
बीजेपी-शिवसेना गठबंधन 157 सीटों पर आगे
ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी और शिवसेना का गठबंधन 288 में से 157 विधानसभा सीटों पर आगे चल रहा है. इनमें बीजेपी 100 और शिवसेना 57 पर आगे है. जबकि कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन को 107 सीटों पर बढ़त मिली हुई है.
बीजेपी गठबंधन 153 सीटों पर आगे
महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना ने जीत का जश्न मना लिया है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने जनता को धन्यवाद भी कह दिया है. अब तक जो नतीजे सामने आए हैं उनके मुताबिक, बीजेपी और शिवसेना गठबंधन 154 सीटों पर आगे चल रहा है, जिनमें 97 पर बीजेपी और 57 पर शिवसेना आगे है. जबकि कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन 111 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं, जिनमें 47 पर कांग्रेस और 57 पर एनसीपी आगे चल रही है. 23 सीटें अन्य के खाते में जात रही हैं, जबकि एक सीट पर MNS और 2 सीटों पर AIMIM आगे है.
महाराष्ट्र: आदित्य को सीएम बनाने की मांग उठी
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे के लिए अपनी विधानसभा सीट वर्ली छोड़ने वाले शिवसेना विधायक सुशील शिंदे ने चुनाव नतीजों के बीच बड़ा बयान दिया है. सुशील शिंदे की तरफ से मांग उठाई गई है कि आदित्य ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाया जाए, क्योंकि ऐसी जनता की इच्छा है. बता दें कि चुनाव से पहले भी शिवसेना की तरफ से शीर्ष पद की मांग उठती रही है.
No comments: