बिटिया का सुरक्षा कवच बनेगी कन्या सुमंगला योजना, जानिए क्या मिलेगा लाभ Agra News
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ. पर सरकार संजीदा है। ऐसे में बेटियों को सरकार देने जा रही है कन्या सुमंगला योजना का सुरक्षा कवच। योजना को इस तरह से बनाया गया है कि इसका लाभ पाने के लिए अभिभावकों को बेटियों के स्वास्थ्य की चिंता करनी होगी तो उनकी पढ़ाई की भी। तीन लाख रुपये तक सालाना आय तक के परिवारों को इसमें शामिल कर एक बड़े वर्ग को लाभ देने की तैयारी है।
कन्या सुमंगला योजना का शुभारंभ 23 अगस्त को मुख्यमंत्री करेंगे। बेटी के जन्म पर दो हजार की पहली किस्त देकर सरकार जहां बेटी बचाने पर जोर दे रही है तो एक हजार रुपये की दूसरी किस्त के साथ सभी टीकाकरण की शर्त लगाकर सरकार ने बेटियों की स्वास्थ्य सुरक्षा की मंशा को पूरा करने का प्रयास किया है। इसके साथ में योजना को शिक्षा से जोड़ा गया है। कक्षा एक में प्रवेश के बाद प्राथमिक शिक्षा के हर सोपान पर सरकार बेटियों को धनराशि देगी। कक्षा एक एवं छह में प्रवेश पर दो-दो हजार रुपये मिलेंगे तो कक्षा नौ में प्रवेश पर तीन हजार रुपये। वहीं डिग्री कॉलेज में प्रवेश पर पांच हजार रुपये मिलेंगे
जिस श्रेणी में हैं, उसी में करें आवेदन
एक अप्रैल 2019 के बाद जन्मी बच्चियां इस योजना में सभी श्रेणी का लाभ पा सकती है। वहीं अन्य बच्चियां जिस श्रेणी में आती हैं। उसके लिए आवेदन कर सकती हैं। एडीएम योगेंद्र कुमार के निर्देशन में जिले में जिले में फॉर्म भरना शुरू हो गए हैं। हालांकि फॉर्म ऑनलाइन भरे जाने हैं, लेकिन परिवारों की आॢथक स्थिति देखते हुए प्रशासन हार्ड कॉपी भरवाकर उन्हें ऑनलाइन कराएगा।
दो बच्चियों तक मिलेगा लाभ
इसका लाभ दो बच्चियों तक ही परिवार पा सकेंगे। अगर महिला को द्वितीय प्रसव में जुड़वा बच्चे होते हैं तो उसे तीसरी बच्ची के बालिका होने पर भी लाभ मिलेगा।
गोद ली बच्ची भी पात्र, मां के खाते में आएगी राशि
अगर किसी ने बेटी को गोद लिया है तथा सभी औपचारिकताएं पूरी की हैं तो उसे भी इस योजना का लाभ मिल सकता है। धनराशि मां के खाते में जाएगी।
ज्यादा से ज्यादा आवेदन करने का प्रयास
कन्या सुमंगला योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा बेटियों के आवेदन कराने का प्रयास कर रहे हैं, ताकि योजना का लाभ बेटियों को मिल सके।
सीपी सिंह, जिलाधिकारी कासगंज.
No comments: